Menu

बुधवार, 7 अक्तूबर 2009

कानों से जानी जा सकती है उम्र

अब उम्र छुपाना होगा मुश्किल, महिलाएं अधिकतर अपनी उम्र के प्रति अधिक सचेत रहती हैं। भले थोड़ा बहुत झूठ भी बोलना पड़ जाए तो उससे भी कोई गुरेज नहीं, 

लेकिन अमेरिका के प्लास्टिक सर्जन प्रोफेसर मैथ्यू ने बताया कि आम तौर पर महिलाओं के हाथ और गर्दन उनकी असली उम्र के हमराज होते हैं, वे इनका पूरा ख्याल रखती हैं, इस देखभाल में कान छूट जाते हैं। 

अगर आप कास्मेटिक का इस्तेमाल करके खुश हैं कि आपकी उम्र का पता नहीं चलेगा तो यह आपकी भूल है।

एक शोध में यह पाया गया है कि महिलाएं सनस्क्रीन का इस्तेमाल चेहरे, हाथ और गर्दन की त्वचा की सुरक्षा में करती हैं, अक्सर कान अछूते रह जाते हैं।  

इसलिए उम्र का असर कानों पर बरकरार रहता है। 

माउन्ट सिने स्कूल आफ मेडीसिन के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर मैथ्यू ने बताया कि उम्र बढ़ने का असर शरीर के सभी अंगों पर सामान पड़ता है, 

उचित देखभाल के अभाव में कान की त्वचा की आभा खोने, नरमी एवं कोमलता कम हो जाने से कान की उम्र चेहरे की त्वचा से ज्यादा दिखने लगती है, इस तरह छिपाने के बाद उम्र का राज खुल ही जाता है, 

लगता है अब कानों के लिए भी अलग से ब्यूटी पार्लर होंगे, जहाँ सिर्फ़ कानों की देखभाल होगी। 

1 टिप्पणी: