Menu

सोमवार, 30 नवंबर 2009

असली पा से मुलाकात

अमिताभबच्चन द्वारा अभिनीत एक फिल्म आ रही है "पा" जिसमे उन्होंने प्रोजोरिया से ग्रसित एक बालक ओरो की भूमिका अदा की है. 
चलिए आपकी असली "पा' से मुलाकात करवाते हैं, छत्तीसगढ़ के पामगढ़ क्षेत्र के भिलौनी ग्राम में रहता है "कुलजीत बनर्जी" जिसकी उम्र 11 वर्ष है. और इस बीमारी से ग्रसित है. 

यह असमय बुढ़ापे का शिकार हो रहा है. 11 वर्ष की उम्र में ढाई फुट ही बढ़ पाया है और इसकी शारीरिक बनावट वृद्धों जैसी है. 

इस कम उम्र में ही इसे वृद्धावस्था की बीमारियाँ होने लगी हैं.इसके दिमाग की नसों में खून जमा हो गया था, जिसे काफी उपचार के बाद ठीक किया गया. 

इसे शरीर के बांई ओर लकवा मार गया है और हार्ट प्राब्लम भी हो गया है. शरीर की चमड़ी सिकुड़ गई है. 

डाक्टर कहते हैं कि ऐसी बीमारी 80 लाख लोगों में किसी एक को होती है. इनकी अधिकतम आयु 14-15 साल ही होती है. यह लाइलाज बीमारी है. 


10 टिप्‍पणियां:

  1. ये तो एकदम नई जानकारी दी आपने!

    जवाब देंहटाएं
  2. हम इस बीमारी से अनभिज्ञ थे, जानकारी के लिए धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  3. अरे कमाल कर दिया आपने...कहाँ से खोज लाये आप...? मान गए आपको.
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  4. हम भी इस प्रकार की किसी बीमारी के बारे में पूरी तरह से अनभिज्ञ थे....बेहद दुखद:

    जवाब देंहटाएं
  5. क्या कह सकते हैं कुदरत का अन्याय है यह तो ..।

    जवाब देंहटाएं
  6. कुदरत भी कैसी कैसी दुश्वारियाँ झेलवाती है.....देश दुनिया के तमाम उपकरण प्रसाधन - विकास देखने सुनने के बाद जब किसी ऐसे शख्स को देखना पडे जो इस तरह के लाईलाज बीमारी से जूझ रहा है, तो अब तक का विज्ञान बौना लगने लगता है....

    जवाब देंहटाएं