Menu

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010

चिटठा जगत पर टॉप 10 की अलेक्सा रेंकिंग

आज हमने सोचा कि चिटठा जगत पर टॉप 10 की अलेक्सा रेंकिंग देखी जाये. किस चिट्ठे को ज्यादा पढ़ा जा रहा है. किस चिट्ठे पर कितनी हिट आ रही है? निम्नलिखित आंकड़े दिनाक 8 अप्रेल 2010 को 21 बजे से 21 .25 बजे के बीच लिए गए है........आप भी देखिये.......................

चिटठा जगत टॉप 10
  1. उड़न तस्तरी
  2. ताऊ डोट इन 
  3. मानसिक हलचल
  4. hindi blog tips
  5. हिंदी युग्म
  6. मोहल्ला
  7. दीपक भारतीय की शब्द पत्रिका
  8. छींटे और बौछारें
  9. लोक संघर्ष
  10. फुरसतिया
 टॉप 10 अलेक्सा रेंकिंग.............................
  1.  हिंदी युग्म...................................224,304
  2.  मानसिक हलचल..........................231,284 
  3. ताऊ डोट इन ...............................285,234 
  4. छींटे और बौछारें..........................  531,155 
  5. उड़न तस्तरी................................ 591,146 
  6.  hindi blog tips..............................711,421 
  7.  फुरसतिया................................... 1,054,012 
  8. मोहल्ला.....................................1,087,260
  9.  लोक संघर्ष................................ 2,696,775
  10.  दीपक भारतीय की शब्द पत्रिका...... 4,720,926

 अब छत्तीसगढ़ के टॉप 40 शामिल चिट्ठों की अलेक्सा रेंकिंग 
  1. धान के देश में ............................. 430,903
  2. अमीर धरती गरीब लोग................. 768,030
  3. ललित डोट कॉम........................... 777,991
  4. राजतन्त्र.................................... 1,026,568

29 टिप्‍पणियां:

  1. ज्ञान दर्पण की अलेक्सा रेंक 2,76,016 यानी कि अलेक्सा रेंक के मामले में तीसरे नंबर पर

    जवाब देंहटाएं
  2. अलेक्सा रेंक में 7,8,9,10 स्थान पर आये चिट्ठों ने चिट्ठाजगत में भले ही शीर्ष दस में जगह बना ली हो पर अलेक्सा रेंक देखकर लगता है इन चिट्ठों पर पाठकों का टोटा रहता है |

    जवाब देंहटाएं
  3. ...सबके उपर नजर रखना जरूरी है .... इसके साथ साथ हो रहे "काले-पीले" को भी उजागर करना आवश्यक है!!!

    जवाब देंहटाएं
  4. ललित भाई,
    आपकी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद देशनामा की अलेक्सा रैंकिंग देखने का मन करा...

    जो नतीजा आया वो ये है वर्ल्ड रैंकिंग...5,66,731
    इंडिया रैंकिंग...33,869

    वैसे इस रैंकिंग का क्या फायदा होता है, जानने की इच्छा है...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  5. सभी को सभी की सभी के लिए मुबारकबाद!!

    जवाब देंहटाएं
  6. ये कहां पर दिखती हैं

    कैसे देखी जाती हैं

    इनके लाभ भी बतलायें

    तो हम भी पता करें

    और खुश हो जाएं।

    जवाब देंहटाएं
  7. @ suman
    Mr. Nice
    इसमें तुझे बेड हरकत कहाँ से नजर आई ? जरा खुलासा तो करें |

    जवाब देंहटाएं
  8. इस सूचना के लिये बहुत धन्यवाद.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  9. सभी को सभी की सभी के लिए मुबारकबाद!!

    जवाब देंहटाएं
  10. आज प्रथम आने की जो दुनिया में घुड़दौड़ हो रही है उससे कई वि‍कृतियां उत्‍पन्‍न हो रही हैं। हम बेहतर लिखे और बेहतर करे बस यही प्रयास रहना चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  11. ajit guptaने कहा…
    आज प्रथम आने की जो दुनिया में घुड़दौड़ हो रही है उससे कई वि‍कृतियां उत्‍पन्‍न हो रही हैं। हम बेहतर लिखे और बेहतर करे बस यही प्रयास रहना चाहिए।nice

    जवाब देंहटाएं
  12. इस सूचना के लिये बहुत धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत बढिया जानकारी .. हेडर की फोटो बहुत अच्‍छी बनी है .. बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  14. जोगलिखी ब्लॉग की रैंकिंग 73,487 दिखा रहा है. पता नहीं यह अच्छी है या बूरी.

    जवाब देंहटाएं
  15. अलैक्सा रैंक को नेट की दुनिया में सर्वोच्च स्थान प्राप्त है, गूगल पेज रैंक का भी स्थान उसके बाद ही आता है।

    हमारी लापरवाही कि हमने कभी अपने ब्लोग "धान के देश में" का अलैक्सा रैंक चेक नहीं किया, आपके सौजन्य से आज अपने ब्लोग का अलैक्सा रैंक भी हमने जान लिया। धन्यवाद!

    एक बात समझ में नहीं आई कि इसमे बेड हरकत क्या हो गया?

    जवाब देंहटाएं
  16. चलो इसी बहाने मैंने भी देख लिया, मेरी अलेक्सा रैंकिंग 255411 दिखा रहा है, जबकि इंडिया में 15786 दिखा रहा है, पता नहीं इन आँकड़ों का क्या मतलब है, तकनीकी जानकार समझायेंगे…

    जवाब देंहटाएं
  17. apan ne kabhi chek hi nai kiya..... but gud hai ji, aur badhe sabki Ranking....shubhkamnayein

    जवाब देंहटाएं
  18. अलेक्सा रेंक में संख्या जितनी कम हो वही बढ़िया होती है , वैसे १,००,००० के अन्दर हो तो अच्छी मानी जाती है |
    जितनी बढ़िया अलेक्सा रेंक , समझो वहां पाठक संख्या उतनी ही अच्छी है |

    जवाब देंहटाएं
  19. भईया बडे लोगन की बडी बातें...हम गरीब आदमी का जाने ई एलैक्सा-फ्लैक्सा का होत :-)

    जवाब देंहटाएं
  20. इसका अर्थ यह हुआ कि ऐसे बहुत से ब्लॉग्स हैं जिनकी अलेक्सा रैंकिंग बढ़िया है लेकिन वे चिटठाजगत पर टॉप में नहीं हैं.
    मेरे ब्लौग http://hindizen.com की अलेक्सा रैंक 3,81,920 है.

    जवाब देंहटाएं
  21. आपलोगों की जानकारी के लिए प्रवक्‍ता डॉट कॉम की अलेक्‍सा रैंकिंग है-

    Alexa Traffic Rank: 153,677

    जवाब देंहटाएं
  22. ललित भाई , टॉप टेन में नहीं आये तो ब्लोगिंग छोड़ कर भाग लिए ।
    अब हम कहाँ जाएँ , हम तो टॉप टेन लाख में भी नहीं हैं। :)

    चलिए ब्लोगर्स की दुवाएं लेते जाओ ---

    जवाब देंहटाएं
  23. शायद, अलेक्सा टॉप टेन में http://samwaad.com/ को भी जगह मिलनी चाहिए। रैकिंग 3,13,872 है.

    जवाब देंहटाएं