Menu

सोमवार, 3 मई 2010

सावधान! मेरा मोबाईल हैक हो सकता है

क्या आपने सोचा है कि आपका मोबाईल नम्बर भी हैक हो सकता है?

क्या आपके नम्बर से कोई भी किसी दुसरे के नम्बर पर फ़ोन करके आपका बैंड बजवा सकता है?

या कोई अपराधी-आतंकवादी आपके मोबाईल का इस्तेमाल कर सकता है?

मेरा मोबाईल नम्बर मेरी आखों के सामने ही हैक हो गया और मैं देखता रहा। कुछ भी तो नहीं कर सकता था।

बस उस दिन से एक अनजाना भय व्याप्त है कि यदि किसी ने इस नम्बर से किसी और को फ़ोन करके उलजलूल हरकतें कर दी तो इसका जवाब तो मेरे पास नही है। फ़िर तो विशिष्ट तकनीकि विशेषज्ञ ही इसे पकड़ सकते हैं।

परसों रात को कनिष्क कश्यप जी ने मुझसे पुछा कि आपके नम्बर से पाबला जी को फ़ोन करके बताऊं।

मैने कहा- ये कैसे हो सकता है। उन्होने कहा-हो सकता है। मेरे मोबाईल नम्बर पे मेरे ही मोबाईल नम्बर से कॉल करके बताईए।

बस दो मिनट कहकर कनि्ष्क जी ने फ़ोन लगा दिया, मेरे नम्बर पर मेरे ही नम्बर से कॉल आती हुई दिख रही थी।

मै अचम्भित रह गया। ऐसा भी हो सकता है और हो भी गया।इस तरह किसी के भी मोबाईल नम्बर को हैक करके किसी को भी फ़ोन करना, मोबाईल धारकों के साथ एक बहुत बडा धोखा है।

इसके अनेक खतरे भी हैं, अपराधी आपका मोबाइल हैक करके कुछ भी कर सकते हैं। आतंक वादी इस तकनीकि का इस्तेमाल कर मोबाईल धारक और देश को खतरे में डाल सकते हैं।

कोई भी किसी के दाम्पत्य जीवन में आग लगा सकता है। नाना प्रकार के अपराध घटित हो सकते हैं।

गांव  में बैठा व्यक्ति एक अदद मोबाईल खरीद कर अपने को धन्य समझता है भले ही 10 रुपए का रिचार्ज कराए। लेकिन उसका मोबाईल खरीदना कब उसके लिए मुसीबत बन जाएगा इसका उसे पता नहीं है।

इसलिए सरकारी एजेंसियों को इस पर रोक लगानी चाहिए। इस खतरे से निपटना जरूरी है। इस तकनीकि का गलत इस्तेमाल हो सकता है।

मै कनिष्क जी को धन्यवाद देता हुँ जो उन्होने मुझे इसका परिक्षण करके बताया और मै सावधान हो गया।

इससे यह साबित हो गया कि मोबाईल कम्पनियों के सुरक्षा सिस्टम में कोई भी सेंध लगा सकता है। आप भी सावधान हो जाएं।

25 टिप्‍पणियां:

  1. इस समबन्ध मेँ खुलसा इस पोस्ट पर किया है मैने .
    इसे देखेँ.


    ब्लॉगजगत का तहलका :मोबाईल हैक , कीजिये किसी के नंबर से किसी के नंबर पर कॉल
    http://www.vicharmimansa.com/?p=279

    जवाब देंहटाएं
  2. मैं तो भाईसहाब, दस रूपये से ज्यादा का प्रीपेड बैलेंस ही नहीं रखता और साथ में एक रिंगटोन भी सेट कर रखी है कि :"हे भाई , बैलेंस सिर्फ डेड रूपये बचा है, ३० रूपये का रिचार्ज करवाले, वरना फ़ोन बीच में ही कट जाएगा " :)

    जवाब देंहटाएं
  3. जागरूक करने के लिये आपको और कनिष्क जी को बहुत-बहुत धन्यावाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. जागरूक करने के लिये आपको बहुत-बहुत धन्यावाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. @ अवधि्या जी
    यह एक गंभीर समस्या है,इस पर सरकार और मोबाईल कम्पनियों को ध्यान देकर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए। कहीं दे्र ना हो जाए।

    जवाब देंहटाएं
  6. ललित जी, कुछ साल पहले एक चुटकुला टाइप की चीज सुनी थी।
    किस्सा कुछ यूं है कि तीन देश- जापान, अमेरिका और भारत में शर्त लगी कि कौन सबसे महीन चीज़ बना सकता है। अमरीका ने बाल से सौ गुना पतली एक चीज बनाई तो जापान ने उसी को सौ गुना और बारीक कर दिया। अब बारी भारत की थी। भारतीय ने उस पर मेड इन इंडिया लिख दिया।
    हा..हा..हा...

    ...तो ये इंडिया है जनाब। यहां कुछ भी हो सकता है।

    जवाब देंहटाएं
  7. aate hi jaagruk karti post padhne ko mili ..bahut shukriya Lalit ji.

    जवाब देंहटाएं
  8. .... sab kuchh sambhav hai ... chaaron taraf farjeebaade kaa bolbaalaa hai !!!

    जवाब देंहटाएं
  9. जागरूक करने के लिये आपको बहुत-बहुत धन्यावाद!

    जवाब देंहटाएं
  10. ललित भाई आप जब Bluetooth को हमेशा चालू रखेगे तो कोई भी आप के फ़ोन से कुछ भी कर सकता है,दुसरा आप इंट्रनेट मै जा कर खुद सेट कर सकते है कि आप के मोबाईल से आप कितने तक फ़ोन कर सकते है, जेसे मैने सिर्फ़ १०€ सेट कर रखा है, अगर मेरा फ़ोन हेंक होता है , कही गिर जाता है, या फ़िर चोरी हो जाये तो मेरे कार्ड से कोई ज्यादा से ज्यादा १०€ तक ही फ़ोन् कर सकता है, ओर सारी फ़ोन डिटेल फ़ोन नां समेत मेरे पास आ जाती है, ओर मै इसे कम ओर ज्यादा कर सकता हुं,यह सब जानकारी आप को आप के मोबाईल शोप से मिल जायेगी या फ़िर आप के मोबाईल की साईट पर.

    जवाब देंहटाएं
  11. जागरूक करने के लिये उपयोगी जानकारी दी है।आभार।

    जवाब देंहटाएं
  12. अच्छा अब मोबाईल भी हैक होने लगा

    जवाब देंहटाएं
  13. मतलब...... मुझे अब बहुत संभल कर रहना होगा....

    जवाब देंहटाएं
  14. जागरूक करने के लिये बहुत-बहुत धन्यावाद!

    जवाब देंहटाएं
  15. चलिए भविष्य में हम भी सचेत रहेंगें...इस सचेतक पोस्ट के लिए धन्यवाद!!

    जवाब देंहटाएं
  16. कश्यप जी की बताई विधिनुसार हमने भी अपना खुद का मोबाइल हैक कर देख लिया , बहुत आसान था जी यह |

    जवाब देंहटाएं
  17. राज भाटिय़ा ने कहा…
    ललित भाई आप जब Bluetooth को हमेशा चालू रखेगे तो कोई भी आप के फ़ोन से कुछ भी कर सकता है,दुसरा आप इंट्रनेट मै जा कर खुद सेट कर सकते है कि आप के मोबाईल से आप कितने तक फ़ोन कर सकते है, जेसे मैने सिर्फ़ १०€ सेट कर रखा है, अगर मेरा फ़ोन हेंक होता है , कही गिर जाता है, या फ़िर चोरी हो जाये तो मेरे कार्ड से कोई ज्यादा से ज्यादा १०€ तक ही फ़ोन् कर सकता है, ओर सारी फ़ोन डिटेल फ़ोन नां समेत मेरे पास आ जाती है, ओर मै इसे कम ओर ज्यादा कर सकता हुं,यह सब जानकारी आप को आप के मोबाईल शोप से मिल जायेगी या फ़िर आप के मोबाईल की साईट पर
    ---------------

    Sir,
    इसका आपके नम्बर और आपके फोन सेटीँग से कुछ लेना देना नही हैँ. आप कोई भी सुरक्षा बन्दोबस्त कर लेँ. हैक तो हो हीँ जाना है.
    विश्वास नहीँ , तो अपना नम्बर देँ.

    जवाब देंहटाएं
  18. जानकारी भरी जागरूक करने वाली पोस्ट

    जवाब देंहटाएं