Menu

सोमवार, 2 अगस्त 2010

उस पुरुष और स्त्री का आपस में क्या रिश्ता था?

एक गांव की लज्जाशील संकोची स्वभाव की अल्हड़ युवती लाजवंती से उसकी पड़ोसन सरिता ने पूछा,'ये जो सज्जन तुम्हारे साथ जा रहे हैं, तुम्हारे क्या लगते हैं?'
लाजवंती देवी ने संकोचपूर्वक कहा,'मैं इनका नाम तो नहीं बताऊंगी और न ही यह बताऊंगी कि ये मेरे क्या लगते हैं। हां, एक बात बता सकती हूँ कि इनकी सास और मेरी सास आपस में माँ बेटी हैं।'
बताईए, उस पुरुष और स्त्री का आपस में क्या रिश्ता था?

(बस युं ही मगज मारी)

25 टिप्‍पणियां:

  1. पहले तो ये बताईये कि इनमें आप थे या नहीं?
    वैसे वह आदमी अपनी सलहज (साले की पत्नी) के साथ जा रहा था.

    जवाब देंहटाएं
  2. रिश्ता - सलहज और नंदोई का |
    साथ वाला व्यक्ति उस औरत का नंदोई है यानि ननद का पति

    जवाब देंहटाएं
  3. आपने ससुर के सॅढू भाई के साथ

    जवाब देंहटाएं
  4. चलो हटाओ..जो भी हो..अपने क्यूँ पड़ना टंटे में

    जवाब देंहटाएं
  5. ललित भाई,
    ऐसी मगजमारी करानी है तो पहले चार-पांच किलो बादाम भिजवा दो...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  6. किसी बहू का उसकी सास के जीजा के साथ क्या रिश्ता होता है यह तो हमें भी नहीं पता।

    जवाब देंहटाएं
  7. मुझे तो ऐसा जान पड़ता है की वो स्त्री अपने स्वसुर के साथ जा रही थी ....स्वसुर की सास स्त्री की सास की माँ ही तो होगी न ....

    सही उत्तर तो बताइए

    जवाब देंहटाएं
  8. अचरज की बात है आज रतन सिंह जी ने भी गलत जवाब दिया है | लगता है महनसर वाली महारानी का असर है | संगीता स्वरूप और अंतर सोहिल जी ने सही जवाब दिया है | वैसे सभी लोग संडे को आराम करते है इसी लिए कोइ मगजमारी करना नहीं चाहता है |

    जवाब देंहटाएं
  9. अरे ससूर ओर बहु यानि, यह ऒरत जिस का नाम नही लेना चाहती उस के लडके की बहू है जी. क्योकि हमारे जमाने मै बडो का नाम नही लेते थे, उन की इज्जत करते थे, आज कल कोई अपने बाप की इज्जत नही करता तो ससूर किस खेत की मुळी...

    जवाब देंहटाएं
  10. क्यों इतनी महेनत करवा रहे है भाई जी ?

    जवाब देंहटाएं
  11. अरे कौन मगजमारी करे जब पता चले बता देना।

    जवाब देंहटाएं
  12. वो भला आदमी उस औरत की ननद का जँवाई था.....

    जवाब देंहटाएं
  13. वैसे संगीता जी ने सही जवाब दिया है..लेकिन गलत हमने भी नहीं कहा....:)

    जवाब देंहटाएं
  14. उत्तर-

    वह स्त्री अपने ससुर के साथ जा रही थी,
    इसलिए उनका नाम नहीं ले रही थी।

    जवाब देंहटाएं
  15. कहाँ और क्यों जा रही थी ?
    बस यूँ ही पूछ लिया । :)

    जवाब देंहटाएं
  16. इत्ते उलझन भरे रिश्ते? भाई इतना ही मगज होता तो ताऊ काहे कहलाते?:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  17. लाजवंती अपने श्वसुर जी के साथ जा रही थी.. क्योंकि उसके श्वसुर की सास की बेटी लाजवंती के श्वसुर की पत्नी यानि उसकी सास हुई..

    जवाब देंहटाएं
  18. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं