Menu

गुरुवार, 9 सितंबर 2010

तिहरा शतक ललित डॉट कॉम का

नमस्कार मित्रों, आज ललित डॉट कॉम ने 3 सैकड़ा पार कर लिया। गत वर्ष 14 सितम्बर 2009 को हिन्दी दिवस के दिन मैने पहली पोस्ट लगाई थी। मतलब 359 दिन में 300 पोस्ट लगाई गयी। दो महीने का लोचा हुआ है बीच में, जब हमने लिखना बंद किया था ब्लॉगोमैनिया का मरीज घोषित होकर। डॉक्टर साहब ने बिना मर्ज देखे ही मरीज बना दिया था।
वैसे भी लगातार ब्लागिंग करना हंसी ठट्ठा नहीं है, इतने दिनों में हमें यही समझ में आया है। नित्य अपने आपको ब्लागिंग से जोड़ कर रखना भी एक साधना से कम नहीं है। मैं तमाम ब्लाग साधकों का नमन करता हूँ जो कि ब्लागिंग में टिके हुए है। खुंटा मजबूत हो तो उखड़ने का खतरा कम ही रहता है, नहीं तो लगा एक झटका और जय राम जी की।
चलिए अब वे दिन भी बीत गए, लेकिन ब्लॉग जगत में डेढ साल तक टिक जाउंगा मैने सपने में भी नहीं सोचा था। मेरी धारणा हमेशा यही रही है कि प्रत्येक मानव से प्रेम व्यवहार रहे। कटुता का लेश मात्र भी न रहे। इसलिए विवादित पोस्टों पर टिप्पणी करने से हमेशा बचता रहा। हां,जहाँ मुझे उचित लगा,वहां मैने अपने विचार खुल कर रखे।
300 वीं पोस्ट एवं 4712 टिप्पणियों साथ ब्लागिंग का अविराम सफ़र चालु है, लड़ लें और झगड़ लें, लेकिन हिन्दी ब्लॉगिंग  जैसा मंच नि:संदेह और कहीं भी नहीं है। इस आभासी दुनिया में वास्तविक दुनिया के सभी तरह के पात्र उपलब्ध हैं, जिनको लेकर आभासी जगत बना है।
इस अवसर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सभी मित्रों का आभार प्रदर्शित करता हूँ, इस अवधि में मैने लगभग 1000 से अधिक पोस्ट तो अवश्य ही लिखीं होगीं, सभी ब्लॉगों और चर्चाओं को मिलाकर। ब्लॉग जगत में मुझे बहुत ही अच्छे मित्र भी मिलें हैं। सभी को साधुवाद देता हूँ। आप सभी के स्नेह से अभिभूत हूँ।
सभी को मेरा नमन है-ब्लॉगिंग रंग-बिरंगे फ़ूलों से सजा हूआ, कांटों भरा चमन है। फ़िर भी अपना वतन है अपना वतन है।

48 टिप्‍पणियां:

  1. बधाई हो भाई साहब, सिर्फ 356 दिन में तिहरा शतक और लगभग 1000 पोस्ट से ज्‍यादा अहम कोई बात आपमें दिखती है तो वह आपकी लगन ही है जिसे लोग कुछ भी नाम दे पर आप अपनी तरफ से पूरी निष्‍ठा से हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग की सेवा में आप अनवरत लगे हैं।
    हिन्‍दी ब्‍लॉगों में आपकी टिप्‍पणियां देर रात से अल सुबह तक टिप टिप झरते नजर आती है (यानी आपके जी मेल की हरी बत्‍ती वाली जलती रहती है और चिट्ठाजगत की टिप्‍पणियों वाला साईडबार आपके 'दुकान' की उपस्थिति बतलाते रहता है:) ) जिस तरह से समीर लाल जी की टिप्‍पणियां संपूर्ण हिन्‍दी ब्‍लाग जगत में नजर आती है।

    एक साल में चिट्ठाजगत के सक्रियता में ललित डाट काम का दसवें क्रम में आना, और आपके दूसरे ब्‍लॉगों का अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों में समस्‍त हिन्‍दी ब्‍लॉगों से भी अत्‍यधिक उल्‍लेखनीय हिट प्राप्‍त करना आपकी असली ब्‍लॉग लगन व निष्‍ठा को दर्शाती है।

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. ब्लॉगिंग के वीरेंद्र सहवाग को बधाई...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  4. पोस्‍ट में, फटाफट क्रिकेट के शतकों के साथ, टेस्‍ट की शास्‍त्रीय कलात्‍मकता बनाए रखने के लिए बधाई. आपके प्रत्‍येक पोस्‍ट-रन पर टिप्‍पणियों के चौके-छकके की (अन-फिक्‍स्‍ड) बौछार हो.

    जवाब देंहटाएं
  5. बधाई शर्माजी. आपकी मूंछों की कसम दिल से तीसरे शतक की शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बहुत बधाई हो ...अच्छा कीर्तिमान है :)

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बहुत बधाई .. यूं ही नए नए कीर्तिमान बनाते रहें .. हमारा मनोरंजन और ज्ञानवर्द्धन करते रहें!!

    जवाब देंहटाएं
  8. बधाई हो भाई साहब,
    बधाई हो

    मेरे ब्लॉग पर आकर आपका कुछ लिखना मुझमें नयी उर्जा भर देता है।
    मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी ।

    जवाब देंहटाएं
  9. नई नई पोस्ट लगाते रहें ..शतक पे शतक बनाते रहें| बहुत बहुत बधाई|
    ब्रह्माण्ड

    जवाब देंहटाएं
  10. ब्लॉग लेखन में आपके उत्साह और लगन ने आपको तीन सौ के मुकाम को पार कराया है .... तीन सौ पोस्ट सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई और शुभकामनाये... आप हजारों हजार पोस्टे लिखें .... बधाई बधाई बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  11. बधाई हो ...अच्छा कीर्तिमान है

    एक बार जरुर पढ़े :-
    (आपके पापा इंतजार कर रहे होंगे ...)
    http://thodamuskurakardekho.blogspot.com/2010/09/blog-post_08.html

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत सुन्दर रिकोर्ड.
    जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड के साथ जय श्री राम

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह !!!
    जबरदस्त सफलता और कीर्तिमान के लिए बधाई .आज भी आप सक्रियता मे टाप-10 मे है . यह सफलता मेहनत ,लगन और ब्लॉगिंग के प्रति आपके समर्पण को दर्शाती है . इससे हमारा गौरव बढ़ा है . शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  15. भाई ललित जी, मुल्तान के सुलतान कि तरह आपको भी तिहरे शतक कि शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  16. अरे वाह! बधाई स्वीकार करें भाई साहब.
    निस्संदेह आप की लगन वाकई काबिलेतारीफ है. जैसा कि ऊपर संजीव तिवारी जी कह ही रहे हैं.
    आप ऐसे ही कई शतक ठोंके और हजारों-हजार पोस्ट लिख कर सक्रियता की नई ऊँचाइयों को छूते रहें यही कामना है.
    शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत बहुत बधाई ..ये सफर यूँ ही चलता रहे ,नए नए कीर्तिमान बनते रहें.

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें जी, लेकिन दुसरे भी बहुत से काम है जिन्हे हमीं ने करना है इस लिये ब्लांगिंग की सडक पर थोडी थोडी दुरी पर ब्रेकर भी लगा ले भाई, इस ब्लांगिंग के लोग बिमार भी बहुत हो गये है, मजाक नही कर रहा, भारत मै तो कोई आंकडे नही लेकिन विदेशो मै सब आकंडे मिल जाते है,

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  20. सफलता के इस कीर्तिमान हेतु आपको बहुत बहुत बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  21. इस लम्बी और कठिन यात्रा ..
    के लिए बहुत बहुत बधाई ललित जी ...
    मैंने भी महसूश किया है की ब्लोगिंग में लगातार बने रहना बहुत मुस्किल है ... ..
    और टिप्पणियों का पोस्टों से बहुत ही गहरा सम्बन्ध है .....
    एक दुसरे की पूरक हैं
    हर बार गिर के संभला हूँ चल के तेरी राह में ........... ऐ ब्लोगिंग
    कभी इसके तो कभी उसके सहारे की बदोलत आज भी हूँ

    ३०० पोष्ट और ४७१२ टिप्पणियां .. सुभान अल्लाह ...

    जवाब देंहटाएं
  22. हमारी तरफ से भी बधाई क़ुबूल कीजिये, मेरी पहली अभी तक की एक ही पोस्ट पर आपके कमेन्ट को भूल नहीं पाता हूँ. बिजी रहता हूँ, इसलिए ब्लॉग पर कम ही आ पता हूँ. कभी कोई दोस्त ईमेल कर देता है, तो पहुँच जाता हूँ. लेकिन आपकी अक्सर पोस्ट पढ़ लेता हूँ. कमेन्ट कम करता हूँ, इसके लिए माफ़ी की इल्तजा है.

    जवाब देंहटाएं
  23. सचमुच टिके रहना बड़ा मुश्किल काम है ।
    आपने कर दिखाया ।
    बधाई के पात्र हैं ।
    साथ ही विवादों से बचे रहना और भी बड़ी उपलब्धि है ।

    जवाब देंहटाएं
  24. भईया, ३५९ में ३००. जानदार स्ट्राइक रेट के साथ तिहरा शतक पूरा करने पर आपको बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  25. यह स्टेमिना कहां से पाया ...... कभी फ़ुरसत हो तो बताये अभी तो जश्न मनाईये . वीरेन्द्र सहवाग से डान ब्रेड्मैन बनने की अग्रिम शुभकामनाये .

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत बहुत बधाइयाँ भाईसाहब,
    भविष्य में आपके निरंतर उन्नत लेखन के लिए ढेरों शुभकामनाए !

    जवाब देंहटाएं
  27. आपका जज़्बा लाज़वाब है...

    जवाब देंहटाएं
  28. बहुत-बहुत बधाई स्वामी ललितानंद महाराज जी ,जय हो ब्लोगर बाबा की ,शानदार है आपका ब्लोगिंग का सफ़र ...

    जवाब देंहटाएं
  29. शानदार तिहरे शतक पर भाई साहब आपको
    इन शतकों से भी तिगुनीज्यादा बधाई और
    शुभकामनाएं .हिन्दी में ब्लॉग-लेखन वास्तव में
    राष्ट्र-भाषा की सेवा का एक बेहतरीन माध्यम बन गया है.
    इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है की
    आपने इस पुनीत कार्य का शुभारम्भ
    हिन्दी दिवस के दिन किया था. तीसरा शतक
    आपकी लगन, मेहनत और
    अध्ययनशीलता का ही सुखद परिणाम है.
    एक बार फिर बहुत-बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  30. बधाई !
    ब्लागोमीनिया आपको नहीं था , मैं जानता हूँ !
    आरंभिक दिनों से जिन ब्लागरों की नेकदिली खींचती रही , उनमें आप रहे हैं !
    और यह बात भी सही है कि इस आभासी दुनिया के अनुभव हमें परिष्कृत करते हैं और वास्तविक दुनिया तक को समृद्ध करते हैं ! पुनः बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  31. देर से आया.. लेकिन बधाई सबसे ज्यादा मेरी तरफ से.. नहीं मानते तो माप लीजिये..

    जवाब देंहटाएं
  32. बस, इसी तरह बनाये रखिये सफर. धुंआधार आंकडए हैं भई...


    बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं

  33. बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

    जवाब देंहटाएं

  34. बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

    जवाब देंहटाएं
  35. रफ़्तार कम मत कीजियेगा, बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  36. बधाई। बहुत जल्दी यह १,००,००० पहुंचे।

    जवाब देंहटाएं