Menu

मंगलवार, 8 मार्च 2011

निर्मला पुत्तुल की कविता

आज "एक बार फिर" से आदिवासी कवियत्री निर्मला पुत्तुल जी की एक कविता पेश कर रहा हूँ, जो इन्होने "अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस का आमंत्रण" पाकर लिखी थी.

इस  कविता को अर्चना  चावजी ने अपना स्वर दिया है। आप सुन भी सकते हैं।


एक बार फिर
हम इकट्ठे होंगे 
विशाल सभागार में
किराये की भीड़ के बीच 
 
एक बार फिर
ऊँची नाक वाली 
अधकटे ब्लोउज पहनी महिलाएं
करेंगी हमारे जुलुस का नेतृत्त्व 
और प्रतिनिधित्व के नाम पर
मंचासीन होंगी सामने
 
एक बार फिर 
किसी विशाल बैनर के तले
मंच से खड़ी माइक पर वे चीखेंगी
व्यवस्था के विरुद्ध 
और हमारी तालियाँ बटोरते
हाथ उठा कर देंगी साथ होने का भरम

एक बार फिर
शब्दों के उड़न खटोले पर बिठा
वे ले जाएँगी हमे संसद के गलियारों में
जहाँ पुरुषों के अहम से टकरायेंगे हमारे मुद्दे
और चकनाचूर हो जायेंगे 
उसमे निहित हमारे सपने

एक बार फिर
हमारी सभा को सम्बोधित करेंगे 
माननीय मुख्यमंत्री
और हम गौरवान्वित होंगे हम पर 
अपनी सभा में उनकी उपस्थिति से
 
 एक बार फिर
बहस की तेज आंच पर पकेंगे नपुंसक विचार
और लिए जायेंगे दहेज़-हत्या, बलात्कार, यौन उत्पीडन
वेश्या वृत्ति के विरुद्ध मोर्चाबंदी कर
लड़ने के कई-कई संकल्प

एक बार फिर
अपनी ताकत का सामूहिक प्रदर्शन करते
हम गुजरेंगे शहर की गालियों से
पुरुष सत्ता के खिलाफ 
हवा में मुट्ठी बांधे  हाथ लहराते 
और हमारे उत्तेजक नारों की ऊष्मा से
गरम हो जायेगी शहर की हवा

एक बार फिर 
सड़क के किनारे खडे मनचले सेकेंगे अपनी ऑंखें
और रोमांचित होकर बतियाएंगे आपस में कि
यार शहर में बसंत उतर आया है

एक बार फिर
जहाँ शहर के व्यस्ततम चौराहे पर
इकट्ठे होकर हम लगायेंगे उत्तेजक नारे 
वहीं दीवारों पर चिपके पोस्टरों में
ब्रा पेंटी वाली सिने तारिकाएँ
बेशर्मी से नायक की बांहों में झूलती
दिखाएंगी हमें ठेंगा
धीर-धीरे ठंडी पड़ जायेगी भीतर की आग
 
और एक बार फिर 
छितरा जायेंगे हम चौराहे से
अपने-अपने पति और बच्चों के 
दफ्तर व स्कूल से लौट आने की चिंता में 

40 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही अच्छी और सही ...आभार आपका उधार लेने के लिए...

    जवाब देंहटाएं
  2. ललित जी यह कविता भीतर तक हिला दी है... तिलमिला रहहू... सचमुच स्त्री विमर्श पर देश में जो कुछ हो रहा है उसका यथार्थ इस कविता में है... कोई शुभकामना नहीं दे रहा.. बस कोशिश में हूँ कि अपने घर में जो एक नारी है उसे सम्मान, आजादी दे सकू... एक बढ़िया कविता से दिन शुरू हुआ..

    जवाब देंहटाएं
  3. यही बहुत कुछ घटित भी कर जाता है और राह बनती है इसी तरह.

    जवाब देंहटाएं
  4. ललित जी!
    आपने लिर्मला पुतुल बहुत सुन्दर और सशक्त प्रस्तुति लगाई है!
    --
    महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
    --
    केशर-क्यारी को सदा, स्नेह सुधा से सींच।
    पुरुष न होता उच्च है, नारि न होती नीच।।
    नारि न होती नीच, पुरुष की खान यही है।
    है विडम्बना फिर भी इसका मान नहीं है।।
    कह ‘मयंक’ असहाय, नारि अबला-दुखियारी।
    बिना स्नेह के सूख रही यह केशर-क्यारी।।

    जवाब देंहटाएं
  5. कविता जोरदार कटाक्ष है उन कथित प्रगतिशील नारियों पर जिनके दो चहेरे हैं -दिखाने के और आचरण के और !

    जवाब देंहटाएं
  6. हालात पर कटु वार करती हुई , सच्चाई का बेबाक बोध कराती साहसी रचना ।
    शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  7. ज्‍यादातर तो आज भी कुछ अलग नहीं करेंगे, कवि काव्‍य कर्म में जोर आजमाएंगे, पसीना बहाएंगे और रेजाएं(महिला मजदूर) रोजी कमाएंगी.

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत खूबसूरत भाव लिए रचना |बधाई आज महिला दिवस के लिए आशा

    जवाब देंहटाएं
  9. एक बार फिर
    ऊँची नाक वाली
    अधकटे ब्लोउज पहनी महिलाएं
    करेंगी हमारे जुलुस का नेतृत्त्व
    और प्रतिनिधित्व के नाम पर
    मंचासीन होंगी सामने
    ये उधार व्यर्थ नही गया। एक एक शब्द आज के पुरुस्कारों और सम्मान का सच। बधाई निर्मला जी को।

    जवाब देंहटाएं
  10. हाँ रचना चाव जी का भी धन्यवाद उनकी सुरीली आवाज़ मे सुनना बहुत अच्छा लगा।

    जवाब देंहटाएं
  11. कटु सत्य को उजागर करती प्रभावी रचना

    जवाब देंहटाएं
  12. कडवी सच्चाई को सामने लाती रचना के लिये आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  13. सुदर कविता और सत्य को उजागर करती पन्क्तिआन

    जवाब देंहटाएं
  14. कवियित्री की कलम ने कटु सत्य को लिपिबद्ध किया है!

    जवाब देंहटाएं
  15. एक बार फिर
    किसी विशाल बैनर के तले
    मंच से खड़ी माइक पर वे चीखेंगी
    व्यवस्था के विरुद्ध
    और हमारी तालियाँ बटोरते
    हाथ उठा कर देंगी साथ होने का भरम


    कविता में व्यवस्था का एकदम सटीक चित्रण किया गया है ललित जी !

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत अच्छा उधार लिया है आपने

    जवाब देंहटाएं
  17. और एक बार फिर
    छितरा जायेंगे हम चौराहे से
    अपने-अपने पति और बच्चों के
    दफ्तर व स्कूल से लौट आने की चिंता में--

    बहुत सुन्दर कविता निर्मला जी की और उससे भी सुन्दर अर्चना चाव जी की आवाज में उसे सुनना --बधाई हो ललित जी आज आपने इतनी सुहावनी सुबह की शुरुआत की है --महिला दिवस की अनेको शुभ कामनाए ---

    जवाब देंहटाएं
  18. महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  19. शब्द और स्वर दोनों बेहतरीन ...आभार साझा करने का

    जवाब देंहटाएं
  20. ललित जी बहुत सही चित्रण किया आपने।
    ऐसा ही होता है, सिर्फ औपचारिकता निभाई जाती है।
    अच्‍छी पोस्‍ट।
    इसे भी पढें और अपने विचारों से अवगत कराएं।
    http://atulshrivastavaa.blogspot.com/2011/03/blog-post.html

    जवाब देंहटाएं
  21. सटीक और सच्ची कविता ...इसे यहाँ पढवाने का आभार

    जवाब देंहटाएं
  22. वह तोड़ती पत्थर.
    देखा उसे मैंने इलाहाबाद के पथ पर
    वह तोड़ती पत्थर...

    कोई न छायादार
    पेड़ वह जिसके तले बैठी हुई स्वीकार,
    श्याम तन, भर बंधा यौवन,
    नत नयन, प्रिय-कर्म-रात मन,
    गुरु हथौड़ा हाथ,
    करती बार-बार प्रहार :-
    सामने तरु मालिका अट्टालिका, प्राकर.

    चढ़ रही धूप;
    गर्मियों के दिन
    दिवा का तमतमाता रूप;
    उठी झुलसाती हुई लू,
    रुई ज्यों जलती हुई भू,
    गर्द चिनगीं छा गयीं,
    प्राय: हुई दुपहर :-
    वह तोड़ती पत्थर.

    देखते देखा मुझे तो एक बार
    उस भवन की ओर देखा, छिन्न्तार;
    देखकर कोई नहीं,
    देखा मुझे उस दृष्टि से
    जो मार खा रोई नहीं,
    सुना सहज सितार,
    सुनी मैंने वह नहीं जो थी झंकार
    एक क्षण के बाद वह काँपी सुघर,
    ढुलक माथे से गिरे सीकर,
    लीन होते कर्म में फिर ज्यों कहा-
    `मैं तोड़ती पत्थर!'

    -सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत खूबसूरत भाव लिए रचना

    जवाब देंहटाएं
  24. आपकी यह उधार की रचना अपना
    बेहतर सन्देश देने में सफल रही है और
    इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं !

    जवाब देंहटाएं
  25. एक बार फिर....... हम भुल गए है ये रचना आदिवासी महिला की है, जी हां! जिन आदिवासीयों जनजातियों के नाम पर फाईव स्टार होटल में चित्रमय झमाझम पावर प्वाईंट प्रजेन्टेशन किए जाते है, लाखो करोडो के प्रोजेक्ट स्वीकृत हो जाते है I आज महिला दिवस है, कल रात से इन्तिजार कर रही हैं, वो कुछ आलू चार पूडी पालीथीन में लिपटा हुआ कब आएगा। वो गांव की बहने मेटाडोर में लदकर सभा में शामिल होने आई हैं शहर में, खादी का कुर्ता और जिन्स पहनी तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्वे में महिला शक्ति का जयघोष करने के लिए....। यही इनकी नियति है, जो कुछ कठपुतलियों के हाथों में खेलती हैं। निर्मला पुत्तुल जी की कविता सच का जीवंत चित्रण करती है।
    ललित भैया आभार आपका धारदार रचना पढवाने के लिए....।

    जवाब देंहटाएं
  26. वैसे भी मैं निर्मला पुतुल की कविताओं की तारीफ़ करता रहा हूँ , पर यह कविता विशिष्ट है क्योंकि इसका व्यू-प्वाइंट बहुत बेलाग और साफ़ साफ़ है। सही कहा था आपने कि एक गँवई दृष्टि कितना सीधा विश्लेषण करती है!
    एक पूरी राजनीति का पर्दाफाश करती कविता है यह!
    सुन्दर ढ़ंग से स्वर दिया है अर्चना जी ने .. आप सभी को आभार !!

    जवाब देंहटाएं
  27. निर्मला पुत्तुल जी किसी परिचय की मोहताज नहीं ..उनका चिन्तन समाज सापेक्ष है आपने उनकी कविता यहाँ प्रकाशित करके एक सराहनीय कार्य किया है ....आपका आभार

    जवाब देंहटाएं
  28. बहुत सुन्दर कविता ... ज़ोरदार कटाक्ष है समाज व्यवस्था पर ...

    जवाब देंहटाएं
  29. बहुत सटीक वर्णन, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  30. महिला दिवस, मातृ दिवस, हिंदी पखवाडा, लगता नहीं कि यह सब उनके सम्मान के लिए नहीं मजाक के लिए मनाए जाते हैं ?
    आधी आबादी को समर्पित 10-15 घंटे क्या विड़ंबना है ?

    जवाब देंहटाएं
  31. एक बार फिर
    ऊँची नाक वाली
    अधकटे ब्लोउज पहनी महिलाएं
    करेंगी हमारे जुलुस का नेतृत्त्व
    और प्रतिनिधित्व के नाम पर
    मंचासीन होंगी सामने
    वाह वाह जी रचना सच मे बहुत सुंदर लगी,चाहे उधार की हो.... इस के लिये आप का धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  32. शुक्रिया सभी का इसे पसन्द करने के लिए....ललित जी का आभार अपने ब्लॉग पर जगह देने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  33. सच और केवल सच ,बहुत बढ़िया कविता है |

    जवाब देंहटाएं
  34. कविता ने भीतर तक झकझोर कर रख दिया, वाकई कथनी और करनी में कितना अंतर है.........सार्थक कविता के लिए बहुत बहुत आभार |

    जवाब देंहटाएं
  35. kavita jaroor udhar ki hai par vichar khalis hai.....और एक बार फिर
    छितरा जायेंगे हम चौराहे से
    अपने-अपने पति और बच्चों के
    दफ्तर व स्कूल से लौट आने की चिंता में--
    ek yatharth....

    जवाब देंहटाएं