Menu

रविवार, 19 जून 2011

एक मित्र की दुर्घटना में असमय मृत्यु -- ललित शर्मा

नेशनल हाईवे 43 पर बेतरतीब खड़ी ट्रक (परलोकवाहक) ने आज फ़िर एक जान ले ली। सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के विषय में मैं पहले भी लिख चुका हूँ। बड़ी ट्रक वाले सड़क पर कहीं भी ट्रक खड़ी कर देते हैं। इनके पीछे इंडिकेटर, पार्किंग लाईट और रेड़ियम भी लगा नहीं होता, जिसके कारण अंधेरे में ट्रक दिखाई नहीं देता और लोग पीछे से टकरा कर जान दे बैठते हैं। किसी के घर का चिराग असमय ही बुझ जाता है और बाल-बच्चे अनाथ हो जाते हैं। आर टी ओ भी बिना गाड़ी देखे फ़िटनेस दे देता है, उसे तो अपनी दक्षिणा से मतलब। चाहे जान किसी की भी जाए। ऐसी एक गाड़ी से मैं भी टकराकर अपनी एक कार होम कर चुका हूँ और 3 पसलियाँ तुड़वा चुका हूँ।

कल मेरे शिक्षक मित्र हेमसिंग वर्मा जी स्कूल से पढा कर आ रहे थे रास्ते में बरसात हो रही थी जिसके कारण वे रुक-रुक कर घर आ रहे थे। अभनपुर के पास खड़ी एक ट्रक से पीछे से टकरा गए और वहीं उनकी मृत्यु हो गयी। असमय मृत्यु से उनका परिवार और इष्ट-मित्र सदमे में है। अभी तीन-चार दिन पहले ही मैने उन्हे सपत्नीक बाजार आते हुए देखा था और मजाक भी की थी। अब यादे हीं शेष हैं, पता नहीं यह सड़क कितनों की जान लेगी। राजधानी बनने के बाद इस पर ट्रैफ़िक चौगुना बढ चुका है। सुना गया था कि फ़ोर लाईन बनाया जा रहा है लेकिन 6 साल हो गए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं देखी। ईश्वर करे और कोई दुर्घटना का शिकार न हो। मित्र हेमसिंग जी को विनम्र श्रद्धांजलि ईश्वर उनके परिजनों को दारुण दु:ख सहने की शक्ति दे।

24 टिप्‍पणियां:

  1. हेमसिंग जी को विनम्र श्रद्धांजलि ईश्वर उनके परिजनों को दारुण दु:ख सहने की शक्ति दे।

    जवाब देंहटाएं
  2. हेमसिंग जी को विनम्र श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  3. hemsinghji ko shradhanjali...ishvar unke parivar ko is dukh ko sahn karne ki shakti de.

    जवाब देंहटाएं
  4. हेमसिंग जी को श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  5. दुखद ... हेमसिंह जी को विनम्र श्रद्धांजली ..

    जवाब देंहटाएं
  6. दुखद... हेमसिंग जी को विनम्र श्रद्धांजलि ईश्वर उनके परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति दे.........

    जवाब देंहटाएं
  7. दुखद,
    ईश्वरेच्छा प्रबल है।
    विनम्र श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  8. अत्यंत ह्रदय विदारक समाचार. बीच रास्ते में हेमसिंह जी के आकस्मिक निधन की यह दुखद घटना हमारे देश में वाहनों की तेजी से बढ़ती संख्या और वाहन चालकों की बेतरतीब खूनी रफ़्तार ड्रायविंग का नतीजा है. राष्ट्रीय राज मार्गों पर लगातार बढते सड़क हादसों को ध्यान में रख कर केन्द्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर एक स्पष्ट वाहन -नीति और सड़क यातायात नीति जल्द लागू करने की ज़रूरत है. हम सबकी संवेदनाएं स्वर्गीय हेम सिंह जी के शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं.

    जवाब देंहटाएं
  9. ओह दुखद.
    प्रभु इन्हें सद्बुद्धि दे कि इस प्रकार की दुखदायी दुर्घटनाओं से नागरिकों को दोचार न होना पड़े.

    जवाब देंहटाएं
  10. अत्यंत दुखद घटना ...
    ईश्वर हेम सिंह जी की आत्मा को शांति दे और उनके शोक संतप्त परिवार को इस सदमे से उबरने की शक्ति प्रदान करे |

    जवाब देंहटाएं
  11. हेमसिंग जी को विनम्र श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  12. ओह ..दुखद ... हेमसिंह जी को विनम्र श्रद्धांजली .

    जवाब देंहटाएं
  13. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  14. हेमसिंग जी को विनम्र श्रद्धांजलि

    जवाब देंहटाएं
  15. अत्यंत दुखद है भैया...
    इस तरह की दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु शाशन और जन स्तर पर समुचित कदम उठाया जाना चाहिए. हेमसिंग जी को विनम्र श्रद्धांजलि ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार को इस सदमे से उबरने की शक्ति प्रदान करे |

    जवाब देंहटाएं
  16. विनम्र श्रद्धांजलि, परिवार को यह दुख सहन करने का संबल मिले।

    जवाब देंहटाएं
  17. ह्रदय विदारक समाचार.....श्री हेमसिंह जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि |

    जवाब देंहटाएं
  18. अत्यंत दुखद ।
    श्री हेमसिंग जी को विनम्र श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  19. आर-टी-ओ, पुलिस सब दोषी हैं ऐसी दुर्घटनाओं के लिये. स्व०हेम जी का परिवार अब इस दुख से उबर सके.

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत दुखद ...
    ये सड़के जाने कितनी जिंदगियां लील चुकी हैं ...
    हेमसिंह जी को श्रद्धांजलि ...ईश्वर उनके परिवार को दुःख सहन करने की ताकत दे !

    जवाब देंहटाएं
  21. सोचता हूं हम तो दो मिनट की संवेदना जता अपने में मशगूल हो जाते हैं,उन परिजनों पर क्या बीतती है यह तो वही जानते हैं।
    प्रभू हेमजी के परिवार को शक्ति दे इस आघात को सहने की।

    जवाब देंहटाएं