Menu

बुधवार, 30 सितंबर 2009

शरद कोकास को जन्मदिन की हार्दिक बधाई

जन्म दिवस की मधुर वेला है
आया  ये  ही क्षण  अलबेला है
दुनिया चार  दिनों का खेला है
मिल जुल के  मनाओ मेला है

शरद  भाई  आज जन्मदिवस है तुम्हारा
बधाई   सन्देश   स्वीकार   करो   हमारा
कविता-गीत-गजल स्वागत में है तैयार
आज  मनायेगे   फिर  होली  सा त्यौहार

आपको  जन्मदिवस  की  ढेर  सी  शुभकामनाये
सफलता  आपके  ब्लॉग पर नित चटका लगाये
ईश्वर आपके जीवन में नित खुशहाली बरसाए
१००साल तक दोस्तों के साथ जी भर  ठहाके लगायें

सदा रहे  हरियाली, अलख  निरंजन  काया  हो
सर पर चढ़ कर नाचे इस दुनिया की माया  हो
मजा लो जग के मेले दा,यूँ ही सदा ठाठ बने रहे
महफिलें  सजती  रहे, यारों के भी ठाठ बने रहे

शरद भाई आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाये 
अऊ हमर पटवारी भईया कोती ले घलो गाडा - गाडा बधाई 
शरद भाई जनम दिन की बधाई फौजी ताऊ मनफूल सिंग की तरफ से 







7 टिप्‍पणियां:

  1. मनभावन सुंदर कविता
    पर सोचें ताऊ मनफूल सिंग जी
    एको दिन का हुआ नहीं शरद
    और बधाई दे दी कविता में
    जिसके शब्‍द हैं इतने विकट
    चलो केक कट
    झटपट।

    जवाब देंहटाएं
  2. बधाई हो ! बधाई हो ........


    ललित भाई हमने तो शरद भईया को व्‍यक्तिगत बधाई भी दे दिया और पारटी सारटी भी ले लिया.

    जवाब देंहटाएं
  3. बने बताए सन्जीव भाई अईसने होना चाही, तुरन्त दान-डेरी करे वो महा नादान,

    जवाब देंहटाएं
  4. शरद जी को याद करने के लिए धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं