Menu

शुक्रवार, 8 जनवरी 2010

ब्लॉग का आई कान लिंक डेस्क टॉप पर बन सकता है क्या?

मित्रों आज एक समस्या लेकर उपस्थित हुआ हूँ, हमारे ब्लाग परिवार में कम्पूटर और इंटरनेट के धुरंदर जानकार हैं. समस्या यह है कि अगर मुझे किसी का ब्लॉग पढ़ना है तो नेट ब्राउजर में जाकर एग्रीगेटर से या डेशबोर्ड में अनुशरण कर्ता में जाकर पढ़ना पड़ता है. मैं सोचता हूँ कि जब हम सोफ्ट वेयर इंस्टाल करते हैं उनके आई कान डेस्क टॉप पर बन जाते हैं, उसी तरह किसी भी ब्लॉग का  लिंक डेस्क टॉप पे बन सकता है क्या? हम बिना इतना झमेला किये. सीधा नेट कनेक्ट किये और डेस्क टॉप पर आई कान पर क्लिक करके सीधा मनवांछित ब्लॉग में पहुँच जाये. यदि किसी को जानकारी है तो देने की महती कृपा करें. 

16 टिप्‍पणियां:

  1. मेरी जानकारी के अनुसार किसी ब्लॉग का डेस्कटॉप आइकान नहीं बन सकता। पर ललित जी आप किसी भी ब्लोग को बुकमार्क करके उसे पसंदीदा बना सकते हैं और माउस के एक क्लिक से खोल सकते हैं। बुकमार्क करने के लिये कीबोर्ड शॉर्टकट है - Cntrl = D

    जवाब देंहटाएं
  2. मैं भी बूक मार्क कर लेती हूँ मगर अपको यदि पत चले डेस्क टाप वाला तो हमे भी जरूर बतयें धन्यवाद और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. बिल्कुल बना सकते हैं, ब्लॉग का पता कॉपी करके डेस्कटॉप पर राईट क्लिक कर New - Shortcut में जायें और एड्रेस को पेस्ट कर दीजिये फ़िर Next पर जाईये और ब्लॉग का नाम लिख दीजिये। एक डेस्कटॉप आईकन आपको उपलब्ध होगा।

    करके देखिये और बताईये कोई समस्या हो तो भी बताईये।

    चाहें तो आईकन का फ़ोटू भी बदल सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी समस्या का निदान तो गुनिजन कर ही देंगे !!! पर आपकी ये फोटूवें कमाल की हैं!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. ब्लॉगर Rajan ने कहा…

    बिलकुल आसान है ... किसी भी ब्लॉग का मुख्य पेज खोलें उस पर कहीं भी राईट क्लिक करें ... मेनू बार में save link as पर क्लिक करें वो पूछेगा आइकोन कहाँ बनाना है .. वो जगह बता दें ... अपने आप बना देगा बेचारा कोई दिक्कत ही नहीं .. पर एक सलाह है कि सी ड्राइव के अतिरिक्त किसी अन्य ड्राइव में एक फोल्डर बना लें उस में सारे आइकोन रखें ... सी ड्राइव में डेस्कटॉप पर ज्यादा सामान रखने से सिस्टम धीमा हो जाता है... धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. hujoor !
    हम इस मामले में घोंघा बसंत हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  8. मोज़िला प्रिज़्म इसी काम के लिए बनाया गया है

    http://prism.mozilla.com/

    जवाब देंहटाएं
  9. हम तो इस मामले में निपट अनाडी हैं भाई!!!

    जवाब देंहटाएं
  10. ललित जी, राजन जी का बताया तरीका एकदम आसान है। मैंने इस्तेमाल भी कर के देख लिया।
    राजन का आभार। और आप को भी बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  11. इसका सही जवाब तो
    आशीष खण्डेलवाल ही दे सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  12. ललित जी आइकन बनाने की जानकारी तो आपको ऊपर मिल गयी है | यदि आप आइकन भी ना बनाना चाहे तो एक और बढ़िया तरीका है अपना खुद का टूलबार बना सकते है जिसमे आप श्रेणी बनाकर अपनी मन पसंद वेब साईट व ब्लॉग जोड़ सकते है इस टूलबार में आर एस एस फीड के यु आर एल भी जुड़ जाते है जससे जिन ब्लॉग पर नई पोस्ट आई है उसका पता चल जाता है | इससे एक फायदा और होता है कई बार जब हम अपना कंप्यूटर फोर्मेट कर देते है तब इसका कोई बेकअप भी नहीं लेना होता बस दुबारा डाउनलोड कर इन्स्टाल कर लीजिए | यही नहीं आप अपना टूलबार दूसरों को भी डाउनलोड करने के लिए लिंक दे सकते है |
    यह टूलबार बनाने की विधि भी बहुत आसान है बस इस वेब साईट http://www.conduit.com/ में sine up कीजिये और थोडा समझ कर बना लीजिए | उदाहरण देखने के लिए आप मेरा बनाया यह http://rajputworld.ourtoolbar.com/ टूलबार डाउनलोड कर देख सकतेहै

    जवाब देंहटाएं
  13. आप सभी ने मेरी समस्या का समाधान करने के लिए अपना सहयोग दिया। इसके लिए मै आभारी हुँ, इसलिए मै ब्लाग जगत को एक परिवार कहता जो हमेशा एक दुसरे की मदद करने को तत्पर रहता है, आप सभी का आभार्।

    जवाब देंहटाएं
  14. भाई रतनसिंग जी राम-राम, आपका बताया टुलबार सफ़ारी ब्राउजर मे अटेच हो सकता है क्या?

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह सर आपके प्रश्न के उत्तर में देखिए कितनी और कितनों के काम की जानकारी निकल आई , बढिया

    जवाब देंहटाएं
  16. हम तो गूगल रीडर में पढते हैं जी
    जिसका फायदा ये है कि कहीं भी बैठे-बैठे अपने मोबाइल फोन में भी अपने पसन्दीदा ब्लागरों की पोस्ट पढ पाते हैं।

    प्रणाम स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं