Menu

गुरुवार, 14 जनवरी 2010

मुल्ला नसीरुद्दीन

एक बार मुल्ला नसीरुद्दीन बगदाद यात्रा पर जा रहे थे. एक गांव से गुजर रहे थे तो एक बूढे किसान से १०० रूपये में एक गधा खरीद लिया, किसान ने कहा की अगले दिन आकर ले जाना, मैं गधा दे दूंगा.
अगले दिन नसीरुद्दीन पहुंचे तो 
किसान बोला-"बुरी खबर है, गधा पिछली रात मर गया." 
तो नसीरुद्दीन बोले-"पैसा वापस कर दो"
किसान बोला "लेकिन पैसे तो मै कल रात में ही खर्च कर बैठा हूँ." 
मुल्ला नसीरुद्दीन बोले " ठीक है, मुझे मरा हुआ गधा ही दे दो."
"तुम उसका क्या करोगे?" किसान ने पूछा.
"मैं उसे पर्ची डाल कर बेचने वाला हूँ"
"तुम एक मरे हुए गधे को कैसे बेच सकते हो?"
"बिलकुल बेच सकता हूँ, बस तुम देखते जाओ"
एक महीने बाद यात्रा से लौट कर मुल्ला नसीरुद्दीन फिर उसी रास्ते से गुजारे और उसी गांव में ठहरे. किसान मिला और 
उसने पूछा "उस गधे का क्या हुआ?"
"मैंने तो उसे बेच दिया. तम्बू लगाया,गधा छुपाया, दो रूपये में गधा ले लो कहकर दो-दो रूपये के ५०० टिकिट बेच दिये. ड्रा निकाला और ९९८ रूपये कमा लिए."
किसान ने पूछा- कैसे? किसी ने शिकायत नहीं की?
"हां की थी केवल उसने जिसका टिकिट खुला था. मैंने उसके दो रूपये वापस कर दिये.
क्यों कैसी रही?

19 टिप्‍पणियां:

  1. सब तो यही कर रहे हैं।संक्रांति की बहुत बहुत बधाई ललित्।

    जवाब देंहटाएं
  2. ललित भाई,
    व्हाट एन आइडिया सर जी, ब्लॉगर सम्मान समारोह कराते हैं...अब इतने धन्ना सेठ तो हैं नहीं कि अपनी अंटी से माल निकाल सके...ये समारोह आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर होगा...यानि जो आइडिया आपने दिया है उसी आधार पर ब्लॉग शिरोमणि का ऐलान कर समारोह रद्द कर दिया जाएगा...क्यों कैसी रही...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  3. हा-हा-हा
    मजा आ गया
    मुल्ला नसीरुद्दीन के और किस्से भी सुनाइयेगा

    प्रणाम स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
  4. मुल्ला के बारे मे कहा जाता था कि वह वहीं रहता था पर दिखाई नही देता था दिखाई देते थे उसके कारनामे .. लेकिन वह गरीबों का हिमायती था और सूदखोरों शोषकों का विरोधी ..कहाँ गया वह उसे ढूंढकर लाओ ।

    जवाब देंहटाएं
  5. शरद भाई-जो आज्ञा महाराज,

    मुल्ला नसीरुद्दीन हाहिर होSSSSSSSSSSSSओ

    ये लो, मैने अपना काम कर दिया।

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह जी वाह उस दौर में नई बात होगी आज के दौर में तो यही मामूली है हा हा हा...मजेदार पोस्ट...
    और हाँ ब्लॉग पर आपके ५ starsने बहुत होसला बढाया है..तहे दिल से शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  7. याने कि "आम के आम और गुठलियों के दाम"!

    मकर संक्रांति की बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  8. हा..हा..हा.. लाजवाब कहानी मजा आ गाया !!!

    जवाब देंहटाएं
  9. जो हो रहा है उसे बहुत अच्छी तरह अभिव्यक्त किया है आप ने इस कहानी से।

    जवाब देंहटाएं
  10. लाजवाब कहानी...हैं ..संक्रांति की बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  11. क्यों कैसी रही?

    अजी बढ़िया रही। मजेदार।

    जवाब देंहटाएं
  12. हा हा बहुत ही मज़ेदार किस्सा ललिल जी।

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह बाज़ार का भेद खोलने लगे .. अच्छा है लोग समझें ..
    दुरुस्त फरमाया आपने ...
    यही है जो आपको किसी खांचे में सीमित नहीं करता ! ... आभार ,,,

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह महराज वाह
    "लालच सुख की खान है लालच से आनंद
    लालच से है लखपति लाला लख्मीचंद" ये सोच के
    मनखे मन दू रुपिया इनामी चीज बर लगाये बर मना नई
    करय कभू त आही कहिके. त नई लगे नंबर, कोई बात नहीं, ओतेक
    नई अखरै. अउ नम्बर लग गै, अउ "गधा" के हाल होगे त
    कईसे जनाथे......... आज तो अईसन धंधा बढ़ते चलत जाथ
    हे.........बस मुल्ला नसीरुद्दीन बनो

    जवाब देंहटाएं
  15. ये गधा तो पारीक मदनलाल का सलाहकार
    बन गया है जी!

    जवाब देंहटाएं
  16. हा हा!! नसरुद्दीन से बड़ा जबरदस्त आईडिया मिला...निकालता हूँ लकी ड्रा जल्दी!! :)

    जवाब देंहटाएं
  17. मुल्ला की कहानियों तो हमेशा लाजवाब हैं

    जवाब देंहटाएं