Menu

गुरुवार, 7 जुलाई 2011

हसदा-2 में शाला प्रवेशोत्सव -- ललित शर्मा

अभनपुर ब्लॉक के ग्राम हसदा-2 में 5 जुलाई को शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष अशोक बजाज जी, सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि व्यासनारायण साहू, स्कूल के प्राचार्य कार्ले, किसान राईसमील के अध्यक्ष माधो लाल मिरी एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एंव शाला परिवार के साथ विद्याथी उपस्थित थे। रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम के साथ विद्यार्थियों को पुस्तकों के साथ गणवेश वितरण किया गया। अशोक बजाज जी ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का मिठाई खिला कर स्वागत किया। वृक्षारोपण के साथ विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरुक रहने एवं नशा मुक्ति का संदेश इस अवसर पर अशोक बजाज जी ने दिया। कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत हैं:-

सरपंच, अशोक बजाज, ललित शर्मा, माधो  लाल, नोहरु राम
नशा मुक्ति कार्यक्रम
 विद्यार्थी
पुस्तक एवं शालेय गणवेश वितरण
विद्यार्थी
शालेय प्रांगण में बजाज जी के द्वारा
शालेय प्रांगण में मेरे द्वारा

NH-30 सड़क गंगा की सैर

5 टिप्‍पणियां:

  1. बढ़िया रिपोर्ट|
    वृक्षारोपण वाला कार्यक्रम मन भाया|

    जवाब देंहटाएं
  2. वृक्षारोपण हर सार्वजनिक कार्यक्रम का अंग हो।

    जवाब देंहटाएं
  3. दिलचस्प और सार्थक रिपोर्ट.

    जवाब देंहटाएं
  4. आज अगर हम एक पेड़ लगाते हैं तो कल वह कई लोगों के काम आएगा ...आपके इस नेक कार्य के लिए आपको हार्दिक बधाई ....आशा है आप हम सबको यूँ ही प्रेरित करते रहेंगे ...आपका आभार

    जवाब देंहटाएं