रगों का दर्द पुराना फ़िर उभर आया
अंगुठा हिलाया कीबोर्ड खटखटाया
मुखड़ा हुआ पूरा तो अंतरा ये बोला
आरकुट गया फ़ेसबुक का जमाना
हो गए न घायल काहे दिल लगाया
माउस सुन रहा था मौज के मुड में
आ के वह बोला हो फ़ील के गुड़ में
मौसमे बहार था गोली जब घुमती
दुपट्ठे से साफ़ कर बारम्बार चूमती
आप्टिकल ने आके ठिकाने लगाया
कीबोर्ड न चुप रहा उसने मुंह खोला
जर्दे की पीक मारी खंखार के बोला
जबसे है बसंत मेरा हाल बुरा यारों
खूब खटखटाके पिंजर हिला डाला
बड़ा ये रंगीला मौसम का भरमाया
माईक्रोटेक मानिटर ने राज खोला
हम थे जवान गरदन हिलाके बोला
रुतबा था हमारा लोग रंग देखते थे
मरती थी हम पे भी कुड़ियाँ ढेर सारी
एलईडी के दिन हैं क्या जमाना आया
रैम क्यूँ चुप रहती मिसरी सी घोली
थोड़ा इठला कर मधुर स्वर में बोली
थी जब मैं 16 की सीडी खूब चलाई
फ़्लापी रही साथ फ़िल्म भी दिखाई
अब न पूछते कोई कैसी है यह माया
सुन रहा था सब डेस्कटॉप मुंह फ़ाड़े
आँखों में था आँसू रोया मार दहाड़ें
लैपटॉप मोबाईल ने कूड़ा कर डाला
जिसको भी देखो हाथ में है साला
मनाओ वेलेन्टाईन दर्द उभर आया
(C) तोप रायपुरी
खुबसूरत अभिवयक्ति....
जवाब देंहटाएंमाउस मस्तिया रहा है,
जवाब देंहटाएंबेमतलबै बतिया रहा है।
प्रवीण पाण्डेय
जवाब देंहटाएंबुखार जो चढ़ा है :)
कविता तो आप बहुत अच्छी लिखते हैं। :)
जवाब देंहटाएंइस खबर को भी पढ़े :- भारतीय डाक विभाग भारत के प्रमुख संगीतकारों पर डाक टिकट जारी करेगा।
HARSHVARDHAN
जवाब देंहटाएंपोस्ट लिंक नहीं लगाना,अन्यथा कमेंट डिलिट हो जाएगी।
hahahahahahaha.....बहुत बढ़िया जी
जवाब देंहटाएंबहुत शानदार, पर आदत से लाचार,,,,
जवाब देंहटाएंrecent post: बसंती रंग छा गया
किसका है माउस
जवाब देंहटाएंकिसका है कीबोर्ड
किसका डेस्कटाप
किसका लैपटाप
सब कुछ है
समाया मोबाइल में
हो जा वेलेंटाइन
तू भी मोबाइल।
बहुत बढ़िया शब्दों का सुन्दर संयोजन ...!!
जवाब देंहटाएंबसंत पंचमी की शुभकामनाएँ
ha ha ha ha .
जवाब देंहटाएंलाल के बाद , बसंती रंग -- दोनों मुबारक .
तुम भी मनाओ न किसने मना किया ...
जवाब देंहटाएंएक फूल का बोझ उठाओ न किसने मना किया .....:p
वाह क्या बात है. गेजेट्स और सोशल साइट्स की पूरी जनम पत्री के साथ वेलेन्टाईन डे मनाया... बहुत-बहुत शुभकामनायें
जवाब देंहटाएं