सोमवार, 18 अक्तूबर 2010

रावण भाटा से सीधी रपट---------ललित शर्मा

दशहरा पर्व की चित्रावलियाँ--रावण भाटा से सीधी रिपोर्ट

रावण तैयार है युद्ध के लिए

उदय भी  पहुंच चुके हैं युद्ध के मैदान में

हा हा हा हा मैं ही हूँ दशानन

युद्ध का मैदान सज रहा है

तब तक गोल गप्पे का मजा ले लिया जाए

चाट वाले राजु की दृष्टि से रावण भाटा

गुब्बारे वाले भी हैं-उदय को चाहिए

राम लीला शुरु हो चुकी है

राम रमापति कर धनु लेहू

कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू और अशोक भाई पधार चुके हैं

अशोक भाई विजयादशमी की शुभकामनाए देते हुए

कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहु, ललित शर्मा, राधा कृष्ण टंडन

दो लाख का अनुदान दो-मैं प्राणोत्सर्ग करने तैयार हूँ

रावण दहन की तैयारी

रावण के पुतले में मंत्री जी ने आग लगाई

धू धू करके जलता रावण

प्रतिवर्ष यही गति है रावण की

एखर का भरोसा चोला माटी के हे

20 टिप्‍पणियां:

  1. ... bahut badhiyaa ... shaandaar najkaare ... adbhut post ... bahut bahut badhaai !!!

    जवाब देंहटाएं
  2. अकेले अकेले युद्ध लड़ने चले ..हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छा हुआ , आपने पूरा रावण दहन दिखा दिया । हम तो देख ही नहीं पाए । शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  4. शुभ प्रभात भईया, सुन्दर चित्रावली. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  5. रावण को मारने के लिए इस बार पूरी ताकत लगी थी ,पर पूरी तरह से मरा भी है या नहीं ,ध्यान रखें रावण फिर से जिन्दा हो सकता है .

    जवाब देंहटाएं
  6. बजाज साहब ने तो पूरी ताकत लगा दी. हम भी साथ में हैं..

    जवाब देंहटाएं
  7. ललित भाई, इसे कहते हैं जीवंत रिपोर्टिंग।

    जवाब देंहटाएं
  8. लो जी अब हम भी हो गए आपके इस जश्न में शामिल |

    जवाब देंहटाएं
  9. रावण को छोडो, गोलगप्पे हमे भी खिलाओ.... अकेले अकेले खाना अच्छी बात नही.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर ....शुभकामनाएँ
    अब अमेरिका मैं हुआ डांडिया रास भी देखियागा ....अनुष्का की नज़र से :)
    अनुष्का

    जवाब देंहटाएं
  11. रोचक प्रस्‍तुति, धन्‍यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  12. श्रीमान जी बहुत अच्छी व रोचक प्रस्तुति

    http://sbhamboo.blogspot.com/2010/10/blog-post_19.html

    http://sbhamboo.blogspot.com/2010/10/blog-post_9028.html

    जवाब देंहटाएं
  13. ललित भाई रावण के पुतले के मंत्री जी ने आग क्यूं लगाई... उदय क्या गोलगप्पे खाता ही रह गया...:)

    जवाब देंहटाएं