शुक्रवार, 5 अगस्त 2011

मि. टेटकू राम

छत्तीसगढी फ़िल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा की नई फ़िल्म मि. टेटकू राम का प्रीमियर कल सुबह 5 अगस्त 2011 को प्रात: 9 बजे प्रभात टाकीज रायपुर में होने जा रहा है। छइयां भूईयाँ से लेकर मि. टेटकू राम का सफ़र तय करने वाले अनुज शर्मा इस फ़िल्म के प्रोडयुसर एवं हीरो हैं। आप सभी प्रीमियर में सादर आमंत्रित हैं। अब प्रभात टाकीज में आपसे 9 बजे भेंट होगी।



ललित शर्मा, अनुज शर्मा (मि. टेटकू राम) एवं राहुल सिंह जी



आपका इंतजार है



NH-30 सड़क गंगा की सैर

16 टिप्‍पणियां:

  1. तो अभी तो टाकीज जाने की तैयारी चल रही होगी?
    फिल्म समीक्षा का इंतजार रहेगा|
    way4host

    जवाब देंहटाएं
  2. चलो भाई आपने अपने यहाँ के हीरो छतीसगढ के टेटकू कुमार के बारे में बताया, ये फ़िल्में एक सीमित इलाके में ही देखी जाती होंगी।

    जवाब देंहटाएं
  3. नीचे वाला चित्र तो झाड़ू पोस्‍ट के लायक है. उपर वाले चित्र का तो मुझे आभास भी नहीं था.
    गाने सुने हुए हैं फिल्‍म के, बहुत मधुर, कर्णप्रिय और पारंपरिक प्रभाव के, आशा है फिल्‍म का सुर भी ऐसा ही होगा, फिल्‍म की सफलता के लिए शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  4. निर्माता निर्देशक और पूरी टीम को बधाई..........

    जवाब देंहटाएं
  5. @ मध्य वाला चित्र ,

    प्रोड्यूसर सह हीरो अनुज शर्मा के साथ फिल्म के डायरेक्टर और एडीटर जैसे इन दोनों बन्दों से परिचय नहीं कराया आपने :)

    चित्र के पार्श्व वाले सज्जन नि:संदेह असिस्टेंट ...डायरेक्टर/प्रोड्यूसर/एडीटर वगैरह वगैरह हो सकते हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  6. चलो, इस बहाने मिल लिये इनसे भी...कभी बेम बज्जर पर बिल्लोरे जी सेवा ले इनको ले आईये...

    जवाब देंहटाएं
  7. नीचे वाला पोस्टर बहुत ज़बरदस्त डिजाईन किया है.

    जवाब देंहटाएं
  8. लो हम भी आ गए ......आपका इन्तजार ख़त्म .....!

    जवाब देंहटाएं
  9. पहले नई बतातेस जी हिरोइन संग गोठ करे के इच्छा रहिस. मस्त पुटियार के पेप्सी पिलातेव ओला

    जवाब देंहटाएं
  10. ललित भाई,
    फिल्म में आपका भी रोल है तो पूरी ब्लॉगर बिरादरी की ओर से वादा है कि सब इस फिल्म को देखेंगे...चाहे रायपुर ही क्यों न आना पड़े...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  11. यार ललित जी कहीं कोई टेटकू रामजी के साथ मुझे भी फंसाइए न!!!

    जवाब देंहटाएं
  12. अनुज शर्मा कला के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ नाम है . तुम उसे नायक से खलनायक मत बना देना .

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत बढ़िया.... समीक्षा का ज़रूर इंतजार रहेगा...

    जवाब देंहटाएं
  14. सफ़लता के लिये हार्दिक शुभकामनाएं. परिचय की कमी खल रही है.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं