रविवार, 14 नवंबर 2010

बाल दिवस और जीवन संघर्ष का प्रथम पाठ ---------- ललित शर्मा

आज 14 नवम्बर बाल दिवस का दिन है, साल में यह एक दिन बच्चों के नाम कर दिया गया। वैसे भी बाकी 364 दिन इन्ही के होते हैं।इस अवसर मैं कहना चाहता हूँ कि दुनिया की स्वनिर्मित (सेल्फ़ मेड) हस्तियों ने जीवन में संघर्ष किया तब किसी मुकाम तक पहुंचे। मैंने कई कामयाब लोगों के विषय में पढा जो सुबह अखबार बांट कर या कार पोंछ कर कुछ पैसे जुटाते थे। जीवन संघर्ष की यात्रा कार की पोंछाई से ही आगे बढती है। कई फ़िल्मों में भी यही कहानी देखी।
परसों रात विलंब से घर पहुंचा कोई 1 बज रहा होगा। सुबह भी देर से उठा। अगर पाबला जी का फ़ोन नहीं आया होता तो शायद 12 बजे तक सोया रहता। तभी श्रीमति जी कहा देखो चंदु (उदय) क्या कर रहा है? मैं जब जिज्ञासावश उसकी हरकतें देखने बाहर निकला तो कुछ अलग ही नजारा था। वह कामयाब होकर सेल्फ़ मेड हस्तियों में शामिल होने की तैयारी कर रहा था। आज बाल दिवस है इसलिए उसकी हरकतें आप भी देखें।

एक कुर्सी का जुगाड़ और काम शुरु

थोड़ी ऐसी सफ़ाई भी

मुझे गाड़ी पर धूल पसंद नहीं

क्यों ठीक है ना?

पहला पाठ शुरु है जीवन संघर्ष का। अभी ये नहीं जानता कि अभाव से भाव पैदा होता है। जो विरासत में मिलता है उसकी कोई कद्र नहीं होती। लेकिन खुद का कमाया हुआ धन आत्म संतुष्टि के साथ धन-जन की कद्र करना भी सिखाता है। जीवन की प्रथम पाठशाला यही है जो हमें मजबूत बनाती है। सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, सभी बच्चों को ढेर सारा प्यार।

23 टिप्‍पणियां:

  1. बालक आगे जाएगा बहुत ...शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  2. देखा ललित अंकल हम बच्चे कितने काम के हैं........ थैंक यू

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत गाडी धोई और साफ़ की है मैने तो चलाने को मिली .चंदू का यह कदम है कार सीखने का . मै भी इतना बडा था जब से कार चला रहा हूं . क्लास ५ मे पढता था तब मै . कभी तफ़्सील से बताऊगा

    जवाब देंहटाएं
  4. छोटे उस्‍ताद उदय को बालदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेर सारा प्‍यार...................

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह बड़ा ही होनहार है उदय? अपने आप गाडी की सफाई? उसे हमारा प्‍यार दें।

    जवाब देंहटाएं
  6. गाड़ी धुली, बाल दिवस मना, पोस्‍ट भी निकल आई. यानि आम के आम, गुठली के दाम से एक कदम और आगे. बढ़े चलो, बढ़े चलो.

    जवाब देंहटाएं
  7. मिसाल-बेमिसाल.नन्हे उदय को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.बच्चे ने आज बाल-दिवस पर बड़ों को बहुत कुछ सिखाया .पोस्ट के ज़रिए उन्हें हम तक पहुंचाने के लिए आपका आभार.

    जवाब देंहटाएं
  8. लगता है उदय को गाड़ी से विशेष प्रेम है ....उदय को बाल दिवस की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  9. yaha bhi shoshan .car chalye aap dhove uday . aaj ke din is baat ka ham virodh karte hai. hamari mage sirf ye hai ki aap uday,sreya,sruti ko gumane le joo. nahi toputla dhan ki karyvahi ki jayegi.

    जवाब देंहटाएं
  10. उदय की किसमत का सितारा उदय हो चुका है, ये हम स्पष्ट देख रहे हैं उसे बहुत बहुत आशीर्वाद और बाल दिवस की बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  11. उदय को और आप को भी बहुत शुभकामना!

    जवाब देंहटाएं
  12. कहावत है चूहे का जन्मा तो बिल ही खोदेगा | यानी आप जो कर रहे है वो तो इसको संस्कार में मिलना है |

    जवाब देंहटाएं
  13. कार और कुर्सी एक साथ ? बच्चा समझदार है ,आपसे बड़ा ब्लागर बनेगा मेरी भविष्यवाणी नोट कर लीजिए :)


    [ उदय बेटा आपको बहुत बहुत आशीर्वाद ]

    जवाब देंहटाएं
  14. उदय बेटा आपको बहुत बहुत आशीर्वाद

    जवाब देंहटाएं
  15. तस्वीरें बड़ी प्यारी हैं...उदय को बाल-दिवस की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  16. लगता है आपके भाग्य का उदय हो रहा है .बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  17. चाँद पर बहुत जाते हैं तुम आगे सितारों तक जाओगे, उदय
    शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं