विषय - ब्लॉग होली विशिष्ट (इतिहास)
समय : 3 घंटे पूर्णांक - 100
निर्देश (1) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। कुल 25 प्रश्न हैं।(अ) सही विकल्प चुन कर लिखिए (10 अंक)
(1) "धान के देश में" ब्लॉग़ के लेखक किस नाम से जाने जाते थे
(अ) अवधिया चाचा (ब) जीके अवधिया (स) पीके अवधिया (द) बेदांती महाराज
(2) "मन पखेरु उड़ चला" किस मशहुर कवियत्री का ब्लॉग है।
(अ)संध्या शर्मा (ब) सुनीता शर्मा (स)मोनिका शर्मा (द)वाणी शर्मा
(3) "उसने कहा था" ब्लॉग की माडरेटर कौन है।
(अ) माधवी शर्मा गुलेरी (ब) चंद्रप्रकाश गुलेरी (स) साधना गुलेरी(द) दिव्या गुलेरी
(4) श्याम कोरी उदय किस काव्य धारा के कवि हैं
(अ) ब्लॉग (ब) फ़ेसबुक (स) आरकुट (द) गुगल प्लस
(5) कविता वर्मा जी "कासे कहूँ" ब्लॉग पर साहित्य की विधा में लिखती थी
(अ)काव्य (ब) कहानी (स) यात्रा वृतांत (द) व्यंग्य
(ब) उचित संबंध जोड़ो (5 अंक)
(1) अनुप शुक्ला - मानसिक हलचल
(2) लाला समीर लाल -पराया देश
(3) ताऊ -फ़ुरसतिया
(4)राज भाटिया -रामप्यारी
(5)ज्ञानदत्त पाण्डे -उडन तश्तरी
प्रश्न 2 से लेकर 11 तक प्रति प्रश्न 2-2 अंक हैं।
प्रश्न (2) ब्लॉग किसे कहते हैं, उदाहरण सहित परिभाषा लिखो
प्रश्न (3) संध्या शर्मा के ब्लॉग "मैं और मेरी कविताएं" से एक कविता लेकर उसके रस, छंद एवं अलंकार की व्याख्या कीजिए?
प्रश्न (4) ब्लॉग पर घनाक्षरी छंद रचने वाले ब्लॉगर का नाम बताएं और उनके द्वारा रचित एक छंद लिखें।
प्रश्न (5) "जलजला" ब्लॉग जगत में कब और क्यों सक्रीय हुआ?
प्रश्न (6) ब्लॉग लेखन को लेकर भारत में साईबर एक्ट की धारा 66/ए के अंतर्गत प्रथमत: किस ब्लॉगर पर जुर्म दर्ज हुआ था? उनके ब्लॉग का नाम लिखें।
प्रश्न (7) लंठ महाचर्चा लिखने वाले ब्लॉगर एवं ब्लॉग का नाम बताएं?
प्रश्न (8) जाट धर्म शाला नांगलोई में ब्लॉगरमीट कब और क्यों हुई थी?
प्रश्न (9) ब्लॉग पुरस्कारों का प्रारंभ क्यों और कहाँ हुआ?
प्रश्न (10) ताऊ द्वारा आयोजित ब्लॉग पुरस्कार किस नाम से जाना जाता है?
प्रश्न (11) चिट्ठा चर्चा पर विवाद कब और क्यों नहीं हुआ?
प्रश्न 12 से 20 तक 3-3 अंक हैं।
प्रश्न (12) नामी और बेनामी कमेंट का आशय क्या है?
प्रश्न (13) एक साथ दो-दो कमेंट कापी पेस्ट करने वाले ब्लॉगर का नाम बताएं?
प्रश्न (14) किस हिन्दी ब्लॉगर के ब्लॉग पर सबसे अधिक टिप्पणियों का रिकार्ड कायम हुआ?
या
प्रथम ब्लॉग़ युद्द किसके बीच एवं कहाँ हुआ था?
प्रश्न (15) ब्लॉग सत्ता पर अधिकार पाने की लड़ाई में कितने ब्लॉग और ब्लॉगर खेत रहे?
या
द्वितीय ब्लॉग युद्द के कारक बताएं?
प्रश्न (16) रायपुर में आयोजित 24 जनवरी 2010 की ब्लॉगर मीट को ब्लॉग मठाधीश ने विद्रोह क्यों माना?
या
प्रेस क्लब में आयोजित ब्लॉगर मीट में कौन सा प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ?
प्रश्न (17) गत्यात्मक ज्योतिष ब्लॉग की जुझारु ब्लॉगर का नाम बताएं एवं गत्यात्मक ज्योतिष की 500 शब्दों में व्याख्या करें?
या
ब्लॉग जगत की चिट्ठा चर्चाओं के नाम बताईए एवं चर्चित चिट्ठा चर्चा ब्लॉग4वार्ता प्रारंभ करने की आवश्यकता क्यों पड़ी? (500 शब्दों में उत्तर दें)
प्रश्न (18) घुमंतु ब्लॉगर ललित शर्मा का जीवन दर्शन क्या था? तथा उनकी खोजों का वर्णन 500 शब्दों में कीजिए?
या
10 प्रमुख ब्लागरों के नाम एवं ब्लॉग का नाम बताएं तथा 50 शब्दों में उनके ब्लॉग लेखन के विषय की जानकारी दें?
प्रश्न (19) बेनामी हमला सबसे पहले किस ब्लॉग पर कब और क्यों हुआ था? बेनामी हमले के कारकों की व्याख्या कीजिए?
या
ब्लॉग पर कमेंट करने के कुछ महीनो के बाद कमेंट मिटाने वाले ब्लॉगर का जिक्र करते हुए, कमेंट मिटाने की मानसिक स्थिति का 300 शब्दों में विश्लेषण कीजिए?
प्रश्न (20) हरियाणा के रोहतक नगर में स्थित तिलियार ब्लॉगर मीट का आयोजन क्यों और किसने किया था? मीट में उपस्थित ब्लॉगर्स का नाम बताते हुए, मीट के पश्चात उपजे विवाद पर प्रकाश डालिए?
या
समस्त चिट्ठा चर्चाओं का जिक्र करते हुए, उनकी उपयोगिता का 500 शब्दों में विश्लेषण कीजिए?
प्रश्न क्रमांक 21 से 24 तक 5-5 अंक हैं।
प्रश्न (21) ब्लॉग जगत के घुमक्कड़ों की चर्चा करते हुए, बताईए की वे घुमक्कड़ी के लिए उर्जा कहाँ से पाते हैं? 500 शब्दों में
या
"मेरे दिल के अरमां रहे रात जलते,रहे सब करवट पे करवट बदलते। यूँ हारी है बाज़ी मुहब्बत की हमने,बहुत रोया है दिल दहलते- दहलते " ये लाईन किस प्रसिद्ध कवियत्री की हैं बताईए एवं संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए?
प्रश्न (22) न दैन्यम न पलायनम, क्वचिदन्यतोअपि, सिंहावलोकन, आलसी का चिट्टा, आरंभ, देशनामा आदि ब्लॉग की सामग्री के विशिष्टता पर 100-100 शब्दों में जानकारी दें?
या
ब्लॉग जगत के आडियो ब्लॉग्स की जानकारी देते हुए उनकी सामग्री का विश्लेषण 500 शब्दों में करें?
प्रश्न (23) नुक्कड़ की स्थापना कब हुई थी? नुक्कड़ के सहयोगी लेखकों का जिक्र 500 शब्दों में कीजिए?
या
जन्मदिन एवं विवाह की साल गिरह की जानकारी देने वाले ब्लॉग का क्या नाम था तथा उसके बंद होने के कारणों का उल्लेख करें?
प्रश्न (24) ब्लॉग लेखन के कारकों का उल्लेख करते हुए नए ब्लॉगर का ब्लॉग जगत की हाईवे, गली-गलियारों का जिक्र करते हुए 500 शब्दों में मार्ग दर्शन कीजिए?
या
ब्लॉग लेखन के लिए आवश्यक सामग्री का जिक्र करते हुए कुछ उल्लेखनीय ब्लॉगों के विषय में 500 शब्दों में जानकारी दीजिए।
प्रश्न -(25) निबंध लिखिए (750 शब्दों में) अंक 18
अजय झा के ब्लॉग, ब्लॉग जगत का आस्कर, बेनामी टिप्पणीकार, एग्रीगेटर्स, ब्लॉगिंग के आयाम
या
ब्लॉगिंग के गूढ रह्स्यों की जानकारी देते हुए पिता को पत्र लिखिए ?
प्रश्न हायर सेकेंडरी की परीक्षा की दृष्टि से काफी कठिन हैं? कृपया ग्रेस मार्क्स का प्रावधान भी रखें।
अरे सर जी ... हमारी नकल की पर्चियाँ तो दिलवा दीजिये तब तो लिखना शुरू करें ... ;)
जवाब देंहटाएंत्रुटि सुधार...
जवाब देंहटाएंपरीक्षा पूरी करने के समय को तीन घंटे की जगह तीन माह पढ़ा जाए...
प्रश्न-पत्र तैयार करने वाले से होली की तरंग में ये भूल हो गई...
शुभ होली...
जय हिंद...
फ़िस्किंग मेरा मतबल है पेपर फ़िक्सिंग की सुविधा उपलब्ध है? :)
जवाब देंहटाएंbahut kathin paper hai sir ji :(
जवाब देंहटाएंआप हमारे प्रदेश के मूल वासी है इसलिए भाई भतीजावाद के जरिये ही हमें तो पास कर दीजिये "ब्लॉग सर" !
जवाब देंहटाएं@WKhushdeep Sehgal
जवाब देंहटाएंअभी तो अगला पेपर बाकी है खुशदीप भाई
अभी से भाग लिए :)
हमने इस साल ड्राप लिया है ....इतने कठिन सवाल होंगे तो अगले साल भी ड्राप तय समझें ....
जवाब देंहटाएंबहुत मुश्किल पर्चा है. हम इस साल ड्राप करते हैं:)
जवाब देंहटाएंमैंने तो अभी पह्ली कक्षा में दखिला ही लिया है........ं
जवाब देंहटाएंहोली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
shikha varshney
जवाब देंहटाएंअरे आप तो पर्चा हल कीजिए,
मेरिट की संभावना है :)
:-)
जवाब देंहटाएंअरे बाप रे......इतना मुश्किल परचा....हम तो फेल हो गए जी
जवाब देंहटाएंAlbela Khtari
जवाब देंहटाएंयोल्ले भाई, अलबेला तो कतई फ़ेल हो गया
पास तो हो जाउगा लेकिन मेरिट तक नही पहुच सकता इसलिए खाली उत्तर पुस्तिका छोड़ दिया,,,,,मेरिट ऐ आने वालों के नाम जरूर बताए,,,आभार ललित जी,
जवाब देंहटाएंहोली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाए,,,
Recent post : होली में.
ये तो पी एच डी लेबल के सवाल हैं. कृपया जनरल प्रमोशन देने के बारे में विचार करें.:)
जवाब देंहटाएंब्लॉग जगत में पहली बार देखने मिला ऐसा अद्भुत, अनूठा प्रयोग...
होली की बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनायें ....
प्रश्न पत्र बनाने में परीक्षक को काफी मेहनत करनी पड़ी है .... असल में परीक्षक चाहता ही नहीं है कि कोई भी उत्तीर्ण हो सके :):)
जवाब देंहटाएंहोली कि शुभकामनायें
ऊ सब तो ठीक है पर हम आये हैं कॉपी जांचने !!
जवाब देंहटाएंकौन है ई ब्लॉग जगत में जो हमरे सिवा कॉपी जांच सके? ई हायर सेकंडरी नाम रख के हम जैसे @प्राइमरी का मास्टर @ http://www.primarykamaster.blogspot.com को उल्लू नहीं बना सकते !!
:)
पर्चा बहुत कठिन दिये हो मास्साब जी
जवाब देंहटाएंGirish Billore
जवाब देंहटाएंई कहिए न जवाब देने से मामा ने मना किया है/
मोर डुबलिया :)
ab yadi aadi guru log ( yane ki apan) is tarah k parche hal karne lage to naye bacche i mean students kkya karenge... isliye unhe maukda diye dete hain ( bhaang k nashe me ki gai tippani) ;)
जवाब देंहटाएंप्रश्न पत्र कठीन तो ज़रूर लगा पर प्रश्न पत्र बनाने वाले को ब्लॉगजगत की खूब जानकारी है यह समझ आ गया .... क्या कमाल सवाल सामने रखे हैं :)
जवाब देंहटाएंयह तो पीएचडी के स्तर का है..सीधे डॉक्टर की उपाधि दें तो बैठा जाय।
जवाब देंहटाएंअब इस बुढ़ापे में हम तो परीक्षा देने से रहे।
जवाब देंहटाएंहमें तो बस मानद उपाधि चाहिए।
मम्मी कहती है बड़ों को जवाब नहीं देना चाहिए !
जवाब देंहटाएंहोली की बहुत शुभकामनाएं !
इस पोस्ट को इतिहास का पहला ब्लाग प्रश्न-पत्र घोषित करते हमें हर्ष हो रहा है. यह अपने किस्म का रिकार्ड भी है, जिसमें पाठ्यक्रम के पहले प्रश्न-पत्र बना.:-)
जवाब देंहटाएंपरीक्षा प्रश्न पत्र के माध्यम से आपने ब्लॉग जगत की महत्ता पर और उसके परिणामों पर खुबसूरत ढंग से प्रकाश डाला बधाई .यह होली का शानदार उपहार रहा ब्लॉग जगत को ....आपने इसी बहाने सभी चाहने वालों को बधाई भी दे दी
जवाब देंहटाएंआपके लिए मेरी दो लाइन
तेरा अंदाज़ गजब प्यार जतलाने का, पा न पाया तो हमें हम पे मिट जाने का।।
एक दम मस्त प्रश्नपत्र है सर!
जवाब देंहटाएंउम्मीद है अपने 100 मे 80 तो आ ही जाएंगे :)
होली की हार्दिक शुभ कामनाएँ!
सादर
हमारा तो उल्टे परीक्षक महोदय से प्रश्न है कि उन्होंने इतने कठिन, विस्तृत और वृहद प्रश्न कहाँ से नकल मारे? हम तो उन्हें एक परीक्षक के रूप में फेल मानते हैं, क्योंकि यकीनन इस परीक्षा का रिजल्ट शून्य प्रतिशत आने वाला है :)
जवाब देंहटाएंउत्तर कोई कुछ भी लिखे टाप तो हम ही करेंगे आखिर ब्लागाधिपति हमारे मित्र जो ठहरे...
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंआपको पहले गैस पेपर निकालना था न ,तो पड़कर बता देते .-बढ़िया प्रश्न पत्र
latest post धर्म क्या है ?
मजेदार प्रश्नपत्र, इसमें तो साल में एक बार ब्लोगर्स की परिक्षा लेनी चाहिए बंदर , सुन्दर और धुरंदर उपाधि पाने हेतु :) होली पर्व की ढेरों शुभकामनाये ललित जी !
जवाब देंहटाएंजब हम अपनी पीएचडी की थिसिस भागलपुर विश्वविद्यालय में जमा करने जा रहे थे तो छत्तीसगढ़ के एक बड़का साहित्यकार नें कहा था जल्दी कर बाबू नहीं तो विश्वविद्यालय के सिलेबस में शामिल तुम्हारे ही लिखे किसी रचना के उपर आये सवालों का जवाब तुम्हें ही देना पड़ जायेगा. .. अच्छा हुआ पीएचडी झटक आये नहीं तो ...
जवाब देंहटाएंसहीं कह रहे थे सियान... जय हो बाबा दामाखेड़ा वाले की.
.
जवाब देंहटाएं.
.
परचा बहुत कठिन है, सिलेबस से बाहर का लग रहा है... :)
...
नुक्कड़ के असहयोगी लेखकों के बारे में भी पूछा जाना चाहिए था। यह तो उन लेखकों के साथ घोर अन्याय है और नुक्कड़ प्रबंधन उनकी चर्चा न किए जाने का मामला ''ब्लॉगिंग सरकार ऑफ संसार'' में जरूर उठाएगा।
जवाब देंहटाएंब्लॉग हायर सेकेंडरी परीक्षा ………4013
जवाब देंहटाएंparcha jaisa bhi ho main to isme khush hu ki 2000 sal baad bhi mere blog ka naam yad raha ur iska jikra paper me aaya....abhar
भाई इस परीक्षा म्ह बैठा कर बुढापे म्ह क्यूं म्हारै हाड तुडाण की तयारी कररया सै?:)
जवाब देंहटाएंपर्चा घणा कठिन सै....जवाब की तारीख बढाओ.
रामराम.
कुछ सेटिंग कर के मेरिट में ले आओ.
जवाब देंहटाएंअच्छे-अच्छे ब्लॉगरों को तीन घंटे में कम से कम बीस गिलास पानी पीना पड़ेगा ,तब कहीं कुछ नम्बर जुगाड़ने लायक पर्चा हल कर पाएंगे.परीक्षा सेंटर में इस संवाददाता को परीक्षार्थियों ने बताया कि वे इस कठिन प्रश्न-पत्र को रद्द करवाने और सरल पर्चा देने की मांग को लेकर अभनपुर के ब्लॉगर-बाड़ा स्थित माध्यमिक ब्लॉग शिक्षा मंडल के मुख्यालय का घेराव करने वाले हैं .
जवाब देंहटाएंकुछ परीक्षार्थियों ने यह भी मांग की है कि अगर यह कठिन पर्चा रद्द न हो तो उन्हें कमरे में लेपटॉप, डोंगल और मोबाइल फोन की सुविधा दी जानी चाहिए.
जवाब देंहटाएंप्रश्न पत्र है सहज नहीं, उत्तर याद न आय
जवाब देंहटाएंप्रयास सतत जारी रखें, माथे पर जोर लगाय
(हमारे लिए)
परीक्षक महोदय, अब पेपर तो खतम हो गया....प्लीज.; इन प्रश्नों के उत्तर वाली कुंजी जल्दी से प्रकाशित करवायें, जिससे पढ्कर हम सब अगले वर्ष की तैयारी कर सकें..
जवाब देंहटाएंयूं तो हम पूरा प्रश्नपत्र हल करके 100/100 अंक पा सकते हैं, लेकिन इस बार भी केवल रोल नम्बर लिखकर पर्चा जमा कर दिये हैं, 1994 वाली हायर सेकेंडरी की तरह
जवाब देंहटाएंवो ये है कि तब भी आगे पढने का मन नहीं था और इस बार भी
प्रणाम
आनसर शीट कौन जांचेगा, बस इतना पता चल जाए
जवाब देंहटाएंहाहा.. पर्चा और सभी के मज़ेदार उत्तरों से दिन खुशनुमा हो गया। वैसे अपने समय में इतने ध्यान से मैंने हायर सेकेंडरी का पर्चा देखा होता तो टॉप करती थी।
जवाब देंहटाएं😃
हटाएं