सोमवार, 25 अक्तूबर 2010

प्रतियोगिता प्रारंभ--प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपए-----------ललित शर्मा

छत्तीसगढ में जलावायु परिवर्तन के प्रति चेतना जगाने के लिए रायपुर जिले के समस्त स्कूलों में कार्यक्रम किए गए। अशोक बजाज जी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को अच्छा प्रतिसाद मिला। कार्यक्रम के लिए पहल IASRD के अध्यक्ष के डी गुप्ता जी ने की थी। हमारे भी मन में आया कि सेतु बंध की गिलहरी सदृश्य पर्यावरण जागरण के महायज्ञ में अपनी भी एक आहुति दें, ब्लॉग जगत में एक आलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। इसकी चर्चा हमने अन्य मित्रों से की तो उन्होने भी अपना भरपुर सहयोग देने का वचन दिया। जिससे मेरा उत्साह वर्धन हुआ। हमारा उद्देश्य पर्यावरण के प्रति चेतना जागृति करना है। आज पर्यावरण की हानि होने से ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से पूरी दुनिया को जुझना पड़ रहा है। जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान सामने आ रहे हैं। हम पर्यावरण की रक्षा करें एवं आने वाली पीढी के लिए स्वच्छ वातावरण का निर्माण करें।
प्रतियोगिता प्रारंभ हो रही है। संबंधित जानकारी के लिए हमारा पर्यावरण पर जाएं।

19 टिप्‍पणियां:

  1. बेहद प्रसंसनीय प्रयास है सराहनीय कार्य ललित शर्मा जी

    जवाब देंहटाएं
  2. ललित भाई ... प्रतियोगिता पर विस्तार से पोस्ट लगाएं ... मेरा तात्पर्य ... आयोजन समीति, नियमावली, जूरी, पात्रता बगैरह बगैरह ... तनिक खुल्लम-खुल्ला लिखें तब समझ में आये ... शेष कुशल, उदय !!!

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी खबर , सफ़लता के लिए शुभ कामनाएं । भाई जी आपका आगमन हुआ अच्छा लगा , आभार । टिप्पणी के लिए धन्यवाद । मछलियाँ घबराई हुईं थीं , पूछा तो कह रहीम थीं कि कोई बड़ी-बड़ी मूंछों वाला आया था चारा डाल रहा था हम बच निकले । सफ़ेद वाली कुछ ज्यादा ही डरी हुई है , मैंने समझा दिया है हमारे भाई हैं तुम्हें कोई नुकशान नहीं पहुंचाएगें , तुम सब बेफ़िक्र रहो , मस्त रहो ।

    जवाब देंहटाएं
  4. @खबरों की दुनियाँ

    ये भी खूब रही, हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत उम्दा प्रयास...........

    शुभ कामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहद प्रसंसनीय प्रयास है सराहनीय कार्य

    जवाब देंहटाएं
  7. इस नेक कार्य के लिए बधाई ।
    एंट्री भिजवाते हैं नॉन ब्लोगर से ।

    जवाब देंहटाएं
  8. सराहनीय प्रयास है
    शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  9. प्रणाम, नेक एवं प्रसंसनीय कार्य के लिए बधाई एवं अशेष शुभकामनायें.........

    जवाब देंहटाएं
  10. !! सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा !!

    जवाब देंहटाएं
  11. नेक एवं प्रसंसनीय कार्य के लिए बधाई एवं अशेष शुभकामनायें.........

    जवाब देंहटाएं