रविवार, 14 नवंबर 2010

मिलिए वार्ताकार रुद्राक्ष पाठक से ========= ललित शर्मा

दुनिया को सभी अपने अपने चश्मे (नजरिए) से देखते हैं। एक नवयुवक के नजरिए और एक भूतपूर्व नवयुवक के नजरिए में काफ़ी अंतर आ जाता है। स्कूल में पढने वाला नवयुवक ने मेरे जन्मदिन 21 मार्च से 2009 में  इंग्लिश ब्लागिंग प्रारंभ की एवं 28/08/2010 हिन्दी ब्लॉग लिखने लगे। उस पर अपने विचार प्रकाशित करने लगा। इस उम्र ज्यादर नवयुवक आर्कुट की प्रदक्षिणा करते हैं लेकिन ब्लॉग तक नहीं पहुंच पाते। मैं जिक्र कर रहा हूँ रुद्राक्ष पाठक का। जी हाँ रुद्राक्ष पाठक  दुनिया मेरी नजर से देखते हैं। इनका एक तकनीकि ब्लॉग है जिस पर बाजार में उपलब्ध होने वाले नए उपकरणों की जानकारी देते हैं। मैनपुरी के श्री संजीव पाठक जी के योग्य सुपुत्र रुद्राक्ष पाठक हायर सेकेन्डरी में पढ रहे हैं। इंटरनेट पर सर्फ़िंग करते हैं एवं खेल में रुचि लेते हैं। वर्तमान में आगरा में विद्याध्ययन कर रहे हैं।

परसों ही ब्लाग4वार्ता पर वार्ताकार के रुप में भूमिका निभाने उपस्थित हुए। मेरी जानकारी में रुद्राक्ष पाठक सबसे कम उम्र के वार्ताकार हैं। इनमें हम असीम संभावनाएं देखते हैं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Rudraksh Pathak
date of birth 07/11/1995
fathers name Sanjeev Pathak
hobbies surfing internet, and in sports
education high school 2010
started blogging on 21 march 2009 as a technology blog
started writing in hindi on 28/08/2010
blog help in country growth: ya absolutely, by sharing their views

17 टिप्‍पणियां:

  1. रूद्राक्ष के लिए शुभकामनाएं और आपको धन्‍यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  2. एक दो दिन पहले चिट्ठाजगत पर देखा था वार्ताकार के रूप में रुद्राक्ष का नाम और फ़िर कुछ दिन पहले जन्मदिन ब्लॉग पर भी, लेकिन परिचय नहीं हो सका था।
    हिंदी ब्लॉग देखा अभी ही रुद्राक्ष का। वाकई अपनी उम्र के हिसाब से सबसे अलग दिखते हैं रुद्राक्ष।
    असीम संभावनायें भी शायद छोटा शब्द हो, अपने को तो भविष्य का एक मजबूत स्तंभ दिखाई देता है रुद्राक्ष में।
    जन्मदिन की विलंबित बधाई और उम्र में बड़े हैं तो शुभकामनायें तो दे ही सकते हैं रुद्राक्ष को:)
    और आपको धन्यवाद, परिचय करवाने के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छा लगा रुद्राक्ष से मिलकर |
    रुद्राक्ष को शुभकामनाएँ और मिलवाने के लिए आपका आभार |

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रतिभाशाली है , किस चमन से चुन कर लाये हो इस कोमल फूल को .

    जवाब देंहटाएं
  5. रुद्राक्ष को बहुत-बहुत शुभकामनाएं . उनसे परिचय कराने के लिए आपको धन्यवाद .

    जवाब देंहटाएं
  6. रुद्राक्ष पाठक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  7. अच्छा लगा रुद्राक्ष से मिलकर |
    रुद्राक्ष को शुभकामनाएँ और मिलवाने के लिए आपका आभार

    जवाब देंहटाएं
  8. भविष्य उज्जवल है... होनहार विरवान के....

    जवाब देंहटाएं
  9. रुद्राक्ष का परिचय जानना अच्छा लगा ...उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  10. रुद्राक्ष से मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई .....अनंत शुभकामनाएँ
    परिचय के लिए धन्यवाद .

    जवाब देंहटाएं
  11. रुद्राक्ष के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और परिचय हेतु आपको धन्‍यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत बहुत शुभकामनाये रुद्राक्ष.

    जवाब देंहटाएं
  13. ललित भाई, मैं यहाँ भी वही सब कुछ दोहराना चाहूँगा जो मैंने २ दिन पहले ब्लॉग ४ वार्ता पर कहा था जब रुद्राक्ष ने अपनी पहली ब्लॉग वार्ता लगाई थी ! वैसे आपका बहुत बहुत आभार ! एक नए ब्लॉगर को अगर इसी तरह से सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिले को सच में हिंदी ब्लॉग्गिंग का बहुत भला हो ! आपको अनेक अनेक साधुवाद !

    प्रिय भाई रुद्राक्ष ,
    सब से पहले आपको बहुत बहुत बधाइयाँ ब्लॉग ४ वार्ता के वार्ता दल में शामिल होने पर ! अगर मेरा अनुमान गलत नहीं तो शायद वर्त्तमान हिंदी ब्लॉग जगत में मौजूद ब्लॉग चर्चाकारो में आप सब सी छोटी उम्र के चर्चाकार बन गए हो ....और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है ! इस लिए एक बार फिर बहुत बहुत बधाइयाँ ! वैसे आपने बिलकुल ठीक लिखा है कि इस हिंदी ब्लॉग जगत में आप अभी एक बच्चे के सामान ही है ....काफी कुछ सीखना है अभी आपको पर मुझे उम्मीद है और यकीन भी कि आप को यह हिंदी ब्लॉग जगत हाथो हाथ लेगा और यहाँ आप की परवरिश बेहद ही उम्दा होगी ! बस इतना ख्याल रखें कि कभी भी किसी का दिल ना दुखे आपकी किसी पोस्ट से .... हलाकि यह भी एक परम सत्य है कि आप हर बार हर किसी को खुश नहीं कर सकते ! फिर भी पूरी इमानदारी से अपना काम किये जाइये ! हम सब की हार्दिक शुभकामनाएं और स्नेहाशीष आपके साथ है !

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत अच्छा लगा कि ये हिन्दी में लिख रहे हैं !! आप दोनों बधाई स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं