सुबह के अखबार ने सूचना दी है कि ब्लॉगर बंधु अशोक बजाज जी को मुख्यमंत्री रमन सिंग जी ने लाल बत्ती थमा दी है। उन्हे स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन का चेयरमेन बनाया गया है। इस अवसर पर हमारी कोटिश: शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ।
मंगलवार, 14 दिसंबर 2010
ब्लॉगर बंधु अशोक बजाज जी को मिली लाल बत्ती
सुबह के अखबार ने सूचना दी है कि ब्लॉगर बंधु अशोक बजाज जी को मुख्यमंत्री रमन सिंग जी ने लाल बत्ती थमा दी है। उन्हे स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन का चेयरमेन बनाया गया है। इस अवसर पर हमारी कोटिश: शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ।
लेबल:
-ललित शर्मा,
अशोक बजाज,
लाल बत्ती
परिचय क्या दूँ मैं तो अपना,
नेह भरी जल की बदरी हूँ।
किसी पथिक की प्यास बुझाने,
कुँए पर बंधी हुई गगरी हूँ।
मीत बनाने जग मे आया,
मानवता का सजग प्रहरी हूँ।
हर द्वार खुला जिसके घर का,
सबका स्वागत करती नगरी हूँ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
हमर मयारू ब्लॉगर संगी अशोक बजाज भाई के
जवाब देंहटाएंछत्तीसगढ़ प्रदेस म
सहकारिता, पर्यावरण, नसा मुक्ति अउ किसान हित बर
सरलग सेवा ला देख के
डॉ.रमन सरकार द्वारा उनला
वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के अधक्छ
बनाए गे हे अउ राज्य सासन म मंत्री के दरजा दिए गे हे
हिन्दी ब्लॉग जगत अपन बीच म अशोक भाई ला पाके अड़बड़ अनंदित हे
अशोक बजाज भाई ला कोरी कोरी बधई ...
अशोक बजाज जी को हमारी ओर से भी बधाई और शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंललित भाई ,
जवाब देंहटाएंसुबह सुबह इतना अच्छा समाचार दिया आपने सो बधाई स्वीकार करें !अब हम भी कह सकते हैं कि हम अशोक बजाज को जानते हैं ! कृपया हमारी हार्दिक शुभकामनायें उन्हें अवश्य बताएं !
... gaadaa gaadaa haardik badhaai va shubhakaamanaayen !!!
जवाब देंहटाएंअशोक जी को बहुत बहुत शुभकामनायें, इस उपलब्धि के लिये।
जवाब देंहटाएंभाई साहब ! बहुत-बहुत बधाई .
जवाब देंहटाएंअशोक बजाज जी को इस उपलब्धि पर बधाइयाँ और शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंअशोक बजाज जी को इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंअशोक जी को अनेक बधाइयाँ !
जवाब देंहटाएंअशोक बजाज जी को हमारी ओर से भी बधाई और शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंललीत जी राम राम सा,इबकी बार तो बहुत दिन लगा दिया कठे चल्या गा हा इतना दिन
जवाब देंहटाएंअशोक बजाज जी को हमारी ओर से भी बधाई और शुभकामनाएं !!
हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
मालीगांव
अशोक जी को बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंBadhai sweekariye ji
जवाब देंहटाएंश्री बजाज जी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंबजाज जी के लिए बधाई शुभकामनाएं ..... महाराज कहाँ रहे इत्ते दिन ?
जवाब देंहटाएंाशोक बजाज जी को हमारी भी बधाईयाँ।
जवाब देंहटाएं@महेन्द्र मिश्र जी एव अन्य सभी मित्र
जवाब देंहटाएंकुछ तबियत नासाज होने के कारण मित्रों के ब्लॉग पर नहीं जा सका एवं फ़ोन भी अटेंड नहीं कर सका। इसके लिए माफ़ी चाहुगां।
नए वर्ष में नयी उर्जा के साथ पु्न: मित्रों के बीच उपस्थित होऊंगा। आप सभी का स्नेह बना रहे यही कामना है।
आभार
नई ज़िम्मेदारी को अच्छे से निभा सकने के लिये शुभकामनायें व बधाई अशोक भाई को।
जवाब देंहटाएंजय हो।
जवाब देंहटाएं---------
दिल्ली के दिलवाले ब्लॉगर।
अशोक बजाज जी को हमारी ओर से बधाई और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंअशोकजी बधाई
जवाब देंहटाएंमिलकर डबल बधाई दूंगा
यह तो होना ही था
अशोकजी बधाई
जवाब देंहटाएंअशोक बजाज समेत सभी को बधाई ।
जवाब देंहटाएंबधाई अशोक जी को!
जवाब देंहटाएंलाल बत्ती मुबारक! बजाज साहब को बधाई!!
जवाब देंहटाएंबधाई हो.. काम से नाम और फैले...
जवाब देंहटाएंचलिये सब से पहले उन्हे बधाई, ओर अब हम भी इस बत्ती वाली कार का मजा लेगे जी, धन्यवाद
जवाब देंहटाएंashok bajaj ji ko gada gada jhara jhara badhai. aur aapko bi badai
जवाब देंहटाएंअशोक जी को बहुत-बहुत शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंअशोक जी को शुभकामनाएं एवं बधाई
जवाब देंहटाएंआपके माध्यम से अशोक जी को हमारी शुभकामनाऎं एवं बहुत-बहुत बधाई प्रेषित।
जवाब देंहटाएं