शनिवार, 30 अप्रैल 2011

छत्तीसगढ़िया ब्लागरों के दल का दिल्ली में जोरदार स्वागत

संजीव तिवारी, पवन चोटिया,अल्पना देशपांडे,ललित शर्मा,सुनीता शानू, शाहनवाज सिद्धकी, बी एस पाबला, दिनेश राय दिवेदी, खुशदीप सहगल, जी के अवधिया, सतीश सक्सेना.
 आरम्भ से पढ़ें  छत्तीसगढ़िया ब्लागरों का दल दिल्ली पहुँच चुका है. सुबह निजामुद्दीन पहुँचने पर मित्रों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. आतिशबाजी के साथ धमाल बैंड पार्टी ने रंग जमा दिया. अविनाश वाचस्पति जी ने फोन पर स्वागत करते हुए ठहरने के स्थान का पता बताया. हम सभी मित्रों के आभारी है.

गर्मी के इस मौसम में  सभी की इच्छा होती है कि हिल स्टेशन पर जा कर कुछ ठण्ड का मजा लें. हम सभी भी ( बी.एस.पाबला जी, संजीव तिवारी जी, अल्पना देशपांडे जी, जी.के. अवधिया जी एवं मै) हिल स्टेशन (पहाड़गंज) पहुँच कर एक होटल में ठहर गए.

सुनीता बहन ने स्नेह पूर्वक फोन करके अपने घर आने का निमंत्रण दिया, सिर्फ यही नहीं वे होटल स्वयं लेने भी आई, पवन जी ने बहुत पहले ही दिल्ली आने पर घर आने का निमंत्रण दिया था. जिसे स्वीकार करते हुए, हम सब उनके यहाँ पहुच चुके हैं. दिनेश राय दिवेदी जी कल से ही दिल्ली आ चुके हैं.उनके साथ खुशदीप सहगल, शाहनवाज सिद्धकी जी , सतीश सक्सेना जी भी सुनीता शानू जी के घर हम लोगों से मिलने के लिए पहुचे.कुछ ही देर में हम हिंदी भवन के लिए रवाना हो रहे है. महफूज अली, गिरीश बिल्लोरे, संगीता पुरी जी फोन से संपर्क में हैं. आगे पढें 

30 टिप्‍पणियां:

  1. बढ़िया जी बढ़िया ..खूब धूम धमाका कीजिये.

    जवाब देंहटाएं
  2. माहौल बनाये रखिये....शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  3. वैरी नाइस ललित जी, आय एम आलसो इन दिल्ली टुडे बट कांट रीच देयर। यहीं से आपकी रिपोर्ट पढ़कर आनंद ले रहा हूँ। कैरी ऑन। बहुत मजा आ रहा है।

    जवाब देंहटाएं
  4. नहीं आ सका, इस का अफसोस हैं. आपकी रिपोर्ट का इन्तजार हैं..

    जवाब देंहटाएं
  5. सुनीता जी एवं उनके परिवार द्वारा आतिथ्य सत्कार देखकर सुखद आश्चर्य ही हुआ ! आज के इस तेज युग में, परस्पर स्नेह के इस स्वरूप को देख कर, लगता है संस्कार बाकी हैं ! मेरी कामना है कि यह सुखी परिवार बुलंदी की ऊँचाइयों पर पंहुचे !

    ख़ास तौर पर सुनीता जी के सुदर्शन पुत्र को स्नेहाशीष !

    जवाब देंहटाएं
  6. सबले बढि़या छत्‍तीसगढि़या.

    जवाब देंहटाएं
  7. अगली रिपोर्ट बहु प्रतीक्षित है !

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर हमारी बहुत शुभकामनाएँ !!

    जवाब देंहटाएं
  9. sabhi ke chere khilkhila rahe hain .hamare sabhi blogger aise hi muskuraten rahe .shubhkamnayen .

    जवाब देंहटाएं
  10. छत्तीसगढ़ के पंच-रत्न!!!! आप सभी को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  11. मिलकर उत्सव मनाइये, बधाइयाँ!

    जवाब देंहटाएं
  12. शुभकामनाएं ललित जी।
    वैसे हमें याद करते तो हम भी चलते आपके साथ।

    जवाब देंहटाएं
  13. आँखों देखा हाल जारी रखे |

    जवाब देंहटाएं
  14. अग्रजो प्रदेश की कीर्ति पताका चहुं ओर लहरा कर आना ।

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुन्दर बधाइयाँ!बड़े भईया... शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  16. मिलन अच्छा लगा ....समारोह में आपसे मिलना सुखद था

    जवाब देंहटाएं
  17. सब्बो झन ल गाड़ा गाड़ा बधई गा, महराज, पायलागी।

    जवाब देंहटाएं
  18. आप सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा...

    जवाब देंहटाएं