बुधवार, 10 अगस्त 2011

फ़्रेंडशिप डे और ढिंग चाक ढिंग चाक -- ललित शर्मा

पार्षद अमित दास एवं ब्लॉ. ललित शर्मा
फ़्रेंडशिप डे रविवार को मनाया गया। इसी दिन ज्वेल प्रकाश के कम्पयुटर इन्स्ट्युट का सालाना जलसा था। रायपुर शहर के संतोषीनगर दुर्गापारा में फ़ेथ कम्पयुटर इन्स्टयूट के नाम से संस्था चलाते हैं जिसमें इग्नु के कोर्स चलाए जाते हैं। वार्षिकोत्सव में ज्वेल ने साग्रह आमंत्रित किया था। वैसे भी सप्ताह में 3-4 कार्यक्रम के आमंत्रण रहते हैं। शैक्षणिक संस्थाओं के कार्यक्रमों में मेरी उपस्थिति हमेशा रहती है। क्योंकि स्वयं को विद्यार्थी ही मानता हूँ,  जहाँ से जो सीखने मिल जाए वही अच्छा है। मनुष्य जीवन भर सीखता है और उसी सीख का प्रयोग जीवन में करता है। उदय भी मेरे साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन था।.


ब्लॉ. ललित शर्मा
संतोषीनगर के पार्षद अमित दास कार्यक्रम में मुख्यातिथि थे। गुब्बारों एवं फ़ूलों से सुसज्जित इन्स्टीट्युट में हमारे पहुंचते ही कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। संचालक एवं विद्यार्थियों इन्स्टीट्युट की सालाना गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अतिथियों के स्वागत के पश्चात  रिकार्डिंग पर डांस प्रारंभ हुआ। उदय भी चलती गाड़ी पर सवार हो गए और "ढिंग चाक ढिंग चाक" गाने पर डांस किया। इस अवसर पर अमित दास, ज्वेल प्रकाश, ज्योति प्रकाश, रघुवंशी एवं मैने अपने विचार प्रगट किए। तदुपरांत विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यार्थियों में भरपुर उल्लास था, हमें भी घर आना था। इसलिए ज्वेल प्रकाश को शुभकामनाएं देकर एवं प्रस्थान की अनुमति लेकर चल पड़े घर की ओर। प्रस्तुत हैं कार्यक्रम के कुछ चित्र--








NH-30 सड़क गंगा की सैर

24 टिप्‍पणियां:

  1. इस रंगारंग कार्यक्रम से परिचय कराने का शुक्रिया।

    ललित भाई, आप तो हमेशा की तरह स्‍मार्ट ही लग रहे हैं।

    ------
    बारात उड़ गई!
    ब्‍लॉग के लिए ज़रूरी चीजें!

    जवाब देंहटाएं
  2. ढिंक चिका, ढिंक चिका, हे हे हे हे...
    सलमान संग सलीम खान घलोक काबर नी नाचिस ग...
    मित्रता दिवस की बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  3. @ पहली फोटो ,
    आदमी तीन और किनले चार बहुत नाइंसाफी है :)

    @ ढिंक चिका ,
    मज़ा आ गया :)

    जवाब देंहटाएं
  4. एक मदमस्त करने वाली रिपोर्ट ......!

    जवाब देंहटाएं
  5. ali ने कहा…

    @ पहली फोटो ,
    आदमी तीन और किनले चार बहुत नाइंसाफी है :)



    Kinley - बूँद-बूँद में विश्वास!

    जवाब देंहटाएं
  6. हा हा हा ! ललित भाई , टेबल तो पानी पानी हो रखी है . लेकिन आप स्मार्ट लग रहे हैं . बढ़िया है .

    जवाब देंहटाएं
  7. रंगारंग कार्यक्रम से परिचय कराने का शुक्रिया ....भाई जी

    बच्चे (उदय )डांस भी अच्छा लगा .....

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत अच्छी प्रस्तुति...आयो़जन में शामिल होने जैसा लगा...

    जवाब देंहटाएं
  9. अच्छी प्रस्तुति...सुन्दर आयो़जन...

    जवाब देंहटाएं
  10. गोधूली बेला पर मित्र-मिलन समारोह या मित्रता दिवस पर आपकी सशरीर उपस्थिति के कारण प्रतिभागियों के उत्साह को चर्मोत्कर्ष तक संचरण करने क लिए उचित वातवरण की उपलब्धि हुई होगी।

    जवाब देंहटाएं
  11. मित्रता का उत्साह बढ़ाता यह कार्यक्रम।

    जवाब देंहटाएं
  12. इस रंगारंग कार्यक्रम से रूबरू कराने के लिये आभार.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  13. इस रंगारंग कार्यक्रम से परिचय कराने का शुक्रिया।
    मेरा आपसे निवेदन है कि 16 अगस्त से आप एक हफ्ता देश के नाम करें, अन्ना के आमरण अनशन के शुरू होने के साथ ही आप भी अनशन करें, सड़कों पर उतरें। अपने घर के सामने बैठ जाइए या फिर किसी चौराहे या पार्क में तिरंगा लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे लगाइए। इस बार चूके तो फिर पता नहीं कि यह मौका दोबारा कब आए।

    जवाब देंहटाएं
  14. अच्छी प्रस्तुति...सुन्दर आयो़जन...

    जवाब देंहटाएं
  15. अच्छा कार्यक्रम , उदय का नृत्य क्या कहने

    जवाब देंहटाएं
  16. इस रंगारंग कार्यक्रम से अवगत करने के लिए आभार ..

    जवाब देंहटाएं
  17. Thank u sir Mere Institution ke 6th celebration or Friendship day ke bare me Likhne ke liye hamare ak hi sapna he (Our vision & Mission Quality in Education)
    again Thank u.

    जवाब देंहटाएं
  18. @बढ़िया प्रस्तुति ललित भाई ...
    छा गए हो ! शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  19. हमारे कंप्यूटर को क्या हो गया है पता नही। आवाज गायब। हम भी सुने होते "ढिंग चाक ढिंग चाक"………अच्छी प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  20. एक कामयाब मित्रता दिवस समारोह. बच्चे का नृत्य जोरदार.

    जवाब देंहटाएं