मंगलवार, 18 जनवरी 2011

देख लूँ तो चलूँ: पुस्तक समीक्षा

उत्तिष्ठ! जागृत चरैवेति चरैवेति! प्राप्निबोधत। उठो जागो और चलते रहो, उन्हे प्राप्त करो जो तुम्हारा मार्ग दर्शन कर सकते हैं। कहा गया है कि जीवन चलने का नाम है,चलती का नाम गाड़ी है, चलते-चलते ही अनुभव होते हैं, चलते रहना एक जीवित होने का प्रमाण है।  

हर जाना समाप्त हो जाना है। मार्ग में हम कुछ देर रुक सकते हैं, आराम कर सकते हैं, अपने आस पास को निहार सकते हैं उसका जायजा ले सकते हैं।

सुंदर दृश्यों को अपनी आँखों में भर सकते हैं जिससे वे मस्तिष्क के स्मृति आगार में स्थाई हो सके। एक यायावर जीवन भर चलते रहता है, चलते चलते ही सत्य को पा जाता है -
“ये भी देखो वो भी देखो, देखत-देखत इतना देखो, मिट जाए धोखा, रह जाए एको” 

दुनिया को जानने एवं अपने को पाने के लिए यात्रा जरुरी है, भ्रमण जरुरी है।

भ्रमण बुद्धू भी करता है और बुद्ध भी करता है। वैसे भी भ्रमण शब्द में भ्रम प्रथमत: आता है। बुद्धू भ्रमित तो पहले से ही है, भ्रमण करते हुए उसका भ्रम और भी बढ जाता है। वह सत्यासत्य निर्णय नहीं कर पाता, बुरा-भला में अंतर नहीं कर पाता। लेकिन बुद्ध के भ्रमण करने से उसकी सत्यासत्य के निर्णय करने की क्षमता बढती है। बुद्ध को यदि कोई भ्रम रहा हो तो वह भी भ्रमण से नष्ट हो जाता है। उसका भ्रम दूर हो जाता है, बुद्ध की बुद्धि निर्मल हो जाती है। बुद्धि या विवेक का निर्मल हो जाना ही जीवन का सार है। वह पहुंच जाता है यार के निकट, जिसकी खोज में आज तक के मुनि भटकते रहे हैं, यायावर भटकते रहे हैं।

समीर लाल "समीर" की पुस्तक” देख लूँ तो चलूँ” मुझे प्राप्त हुई। तो मैने भी सोचा देख लूँ तो चलूँ। देखने लगा, उसके पन्नों की सैर करने लगा तो किस्सागोई शैली में रचित इस पुस्तक को पूरा पढ कर ही उठा। एक प्रवाह है लेखन में जो आपको दूर तक बहा ले जाता है। सहसा जब घाट पर नाव लगती है तो एक झटके से ज्ञात होता है अब किनारे आ पहुंचे। बैक मिरर में सिगरेट पीती महिला और उसकी उम्र का सटीक अंदाजा लगाना कार ड्राईव करते हुए, गजब का अंदाज है। अपने घर और वतन को छोड़ते हुए शनै शनै सब कुछ पीछे छूट जाना, इनके छूटने से असहज हो जाना एक प्रेमी की तरह। प्रियतम  पीछे छूट रहा है, फ़िर मिलेंगे वाली बात है।  

“कार अपनी गति से भाग रही है, माईलोमीटर पर नजर जाती है। 120 किलो मीटर प्रति घंटा। मैं आगे हूँ। रियर मिरर में देखता हूँ, वो पीली कार बहुत देर से मेरे पीछे चली आ रही है, दुरी उतनी ही बनी है।“ 

यही जीवन का संघर्ष है। समय के साथ चलना। अगर समय से ताल-मेल न बिठाएगें तो वह हमें बहुत पीछे छोड़ देगा। जीवन की आपा-धापी में अपना स्थान बनाए रखने के लिए कुछ अतिरिक्त उर्जा की आवश्यकता पड़ती है। अगर अनवरत आगे रहना है तो गति बनाए रखना जरुरी है। यक्ष के प्रश्न की तरह अनेक प्रश्न उमड़ते-घुमड़ते हैं, जिनका उत्तर भी चलते-चलते ही मिलता है।

“अम्मा बताती थी मैं बचपन में भी मोहल्ले की किसी भी बरात में जाकर नाच देता था। बड़े होकर भी नाचने का सिलसिला तो आज भी जारी है।“ 

“नर्तकी” शब्द को उल्टा पढे तो “कीर्तन” होता है। जब तक चित्त में विमलता नहीं होगी, कीर्तन नहीं होगा। चित्त की विमलता से ही कीर्तन का भाव मन में प्रकट होता है। कीर्तन से ही मन का मयूर नाचता है। जब मन का मयूर नृत्य करता है आनंदोल्लास में, तो देह स्वत: नृत्य करने लगती है। लोग समझते हैं कि वह नाच रहा है। वह नाच नहीं रहा है, वह स्व के करीब पहुंच गया है। तभी नर्तन हो रहा है। नर्तन भी तभी होगा जब वह अपने अंतस की गहराईयों में उतर जाएगा मीरा की तरह। “पग घुंघरु बांध मीरा नाची थी हम नाचे बिन घुंघरु के।“ बस यही विमल भाव जीवन भर ठहर जाएं, बस यूँ ही नर्तन होते रहे जीवन में। बिन घुंघरु के नृत्य होगा, अनहद बाजा बजेगा। रोकना नहीं कदमों को थिरकने से। प्रकृति भी नृत्य कर रही है, उसके साथ कदम से कदम मिलाना है। अपने को जान लेना ही नर्तन है।

“देख लूँ तो चलूँ” पढने पर मुझे इस में आध्यात्म ही नजर आ रहा है। “आध्यात्म याने स्वयं को जानना।“ लेखक अपने को जानना चाहता है। प्रत्येक शब्द से आध्यात्म की ध्वनि निकल रही है। मंथन हो रहा है। मंथन से ही सुधा वर्षण होगा।

दादू महाराज कहते हैं –
“घीव दूध में रम रहया, व्यापक सबही ठौर
दादू वक्ता बहुत हैं, मथ काढे ते और।
दीया का गुण तेल है राखै मोटी बात।
दीया जग में चांदणा, दीया चाले साथ।“

बस कुछ ऐसा ही मंथन मुझे “देख लूँ तो चलूँ” में दृष्टिगोचर होता है। दीया ही साथ चलता है। साहिर का एक शेर प्रासंगिक है –
दुनिया ने तजुर्बात-ओ-हवादिस की शक्ल में,
जो कुछ मुझे दिया वह लौटा रहा हूँ मैं।

समीर लाल "समीर" भी यही कर कर रहे हैं। दुनिया से मिले अनुभव को दुनिया तक पहुंचा रहे हैं। तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा। साधु भाव है। मैं कोई समीक्षक नहीं हूँ लेकिन “देख लूँ तो चलूँ” को पढकर जो भाव मेरे मन में सृजित हुए उन्हे शब्दों का रुप दे दिया। इस पुस्तक को दो-बार,चार बार फ़िर पढुंगा और मंथन करने के पश्चात जो नवनीत निकलेगा उसे आप तक पहुंचाने का प्रयास करुंगा। समीर लाल "समीर" को पुस्तक के विमोचन पर हार्दिक शुभकामनाएं। सफ़र यूँ ही जारी रहे।

29 टिप्‍पणियां:

  1. हम भी यही कहेंगे- समीर जी को पुस्तक के विमोचन पर बधाई और सफ़र के लिए शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  2. वाकई ये पढ़ने के बाद फ़िर से एक बार लग रहा है "देख लूँ तो चलूँ".
    ------------ओह...पूर्णविराम नहीं लग रहा

    जवाब देंहटाएं
  3. संत समीर जी को बधाई और शुभकामनाएं
    ललित महराज जी आपके अमृतवाणीमय ब्‍लाग पोस्‍ट का रसपान कर आनन्दित हुए.......
    “देख लूँ तो चलूँ” पूरा पढने मिले तो परमान्दित

    जवाब देंहटाएं
  4. sfr ke saath sath yeh kama munaasib he jnaab kyonki in baton se hi to hote hen kai log be nqaab bhut khub vimochn bhut rchnatmk smikshaa mubark ho . akhtar khan akela kota rajsthan

    जवाब देंहटाएं
  5. समीर जी को पुस्तक के विमोचन पर बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. आध्यात्म याने स्वयं को जानना।“ लेखक अपने को जानना चाहता है। प्रत्येक शब्द से आध्यात्म की ध्वनि निकल रही है। मंथन हो रहा है। मंथन से ही सुधा वर्षण होगा।
    जैसे मथन के बाद ही अमृत मिलता है ठीक उसी प्रकार गहरे में जाकर ही निष्कर्ष दिया जा सकता है

    जवाब देंहटाएं
  7. गुलज़ार की पंक्तियाँ ...
    एक पल देख लूँ तो चलता हूँ
    जल गया सब, जरा सा रहता है

    ....जलता हुआ देखने का आनंद कहीं भीतर से आता है.... जब अंदर आग लगती है...सारा अस्तित्व धू धू जलता है.. सत्य का सानिध्य होने लगता है... सारी रीति,नीति और अहं की फूस धधक जाती है ... ऐसे में जलता देखने का आनंद(सुख नहीं) अव्यक्त्य है. ऐसे जलने में एक आकर्षण है... जैसे सड़क किनारे मदारी के डमरू और बासुरी में ... कुछ पाने को नहीं ... कुछ खोने को नहीं...बस एक पल देख लूँ तो चलता हूँ... जल गया सब ज़रा सा रहता है...

    जवाब देंहटाएं
  8. lalit ji yah kitaab .. hamen kaise milegi .. ?aapne padhane ki teevr ichchha jagaa dee hai.. aapko saadhuwaad

    जवाब देंहटाएं
  9. दादा आपकी समीक्षा पढ़ कर तो पूरी पुस्तक को पढने का मन हो रहा है ... समीर दादा से संपर्क करते है शायद कोई जुगाड़ बन जाए !

    जवाब देंहटाएं
  10. चलते रहना एक जीवित होने का प्रमाण है। ठहर जाना समाप्त हो जाना है।
    आदरणीय समीर लाल 'समीर' जी को पुस्तक विमोचन की हार्दिक शुभकामनायें , आपकी पोस्ट जीवन - दृष्टि और आध्यात्म का मार्ग प्रशस्त करती है .....आप सबका आभार

    जवाब देंहटाएं
  11. @प्रज्ञा पांडेय जी

    क्षमा कीजिएगा, मैने प्रकाशन का पता नहीं दिया था।

    शिवना प्रकाशन
    पी सी लैब, सम्राट काम्पलेक्स बेसमेंट
    बस स्टैंड सीहोर --466001 (म प्र)
    से मंगाई जा सकती है।
    पुस्तक का मुल्य
    100 रुपए भारत में
    10$ विदेश में

    जवाब देंहटाएं
  12. आपका आलेख समीर जी की पुस्तक में सबकी दिलचस्पी जगाने के लिए काफी है. पुस्तक प्रकाशन पर समीर जी को और आलेख के लिए आपको बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  13. बस यूँ ही नर्तन होते रहे जीवन में।


    सार मिल गया जी
    प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  14. समीर लाल "समीर" को पुस्तक के विमोचन पर हार्दिक शुभकामनाएं और आभार आपका अपने भावों के लिए

    पुस्तक मिली तो हमें भी है, समीर जी के आटोग्राफ़ के साथ
    पढ़ने का समय तो अब सप्ताहांत में मिलेगा

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत कुछ ह‍ै पुस्‍तक के बारे में कहने को, अभी और कहिए।

    जवाब देंहटाएं
  16. समीर जी को पुस्तक विमोचन की बधाई ....आपक लेख से इसे पढने की उत्कंठा है ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  17. यह पुस्तक तो पढ़ने को अभी मिली नहीं. पर आपकी समीक्षा ने पढ़ने की इच्छा तीव्र कर दी है.
    समीर जी को पुस्तक विमोचन के लिए और आपको एक बहुत ही खूबसूरत समीक्षा के लिए ढेरों बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  18. अरे ललित भाई , आपने पढ़ भी ली । चलो हम भी खरीदते हैं अभी । :)
    समीर जी को बहुत बहुत बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  19. इंतजार में हूँ। किताब मिले तो पढ़ूँ।

    जवाब देंहटाएं
  20. प्रणाम,
    आदरणीय समीर जी को हमारी ओर से पुस्तक विमोचन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें...
    आपके इस पोस्ट को पढने के बाद वाकई इस पुस्तक को पढने की इच्छा होने लगी है |
    गौरव शर्मा "भारतीय"

    जवाब देंहटाएं
  21. ललित जी
    नमस्कार
    " देख लूँ तो चलूँ " का विमोचन हो चुका है. पोस्ट आने की प्रतीक्षा करें, भाई सा'ब.
    आपकी " देख लूँ तो चलूँ " पर अभिव्यक्ति/ समीक्षा पढ़ी.
    अच्छा लगा.
    सच पुस्तक में " कुछ तो है? " ऐसा नहीं बहुत कुछ है , कहूँगा.
    मुझे लगा की आप भी शायद पहुँचेंगे, परन्तु मैं बस सोचता रह गया . आप से पूछ नहीं पाया .
    वैसे आपकी पूर्व बधाई तो मिल ही चुकी थी.
    - विजय

    जवाब देंहटाएं
  22. समीर जी को बधाइयां. आपका लेख पढ़ के पुस्तक पढ़ने की इच्छा बलवती हो गयी है. अब्भी मंगवाता हूँ. काश शिवना प्रकाशन का फोन नंबर होता तो सीधे ही बुक कराते बनता भैया...
    आपका धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  23. मिल गयी है, पढ़नी प्रारम्भ भी कर दी।

    जवाब देंहटाएं
  24. काफी समय से इसके प्रकाशन का इन्तजार था ...
    हमारे शहर में कहाँ मिल जाएगी ?

    जवाब देंहटाएं
  25. Thank you for making this information available. This blog has provided me with useful information. Click the link to learn more about hp 15s intel pantium laptop in depth.

    जवाब देंहटाएं