शनिवार, 11 सितंबर 2010

हमीरपुर की सुबह -- कैसी हो्गी?

आज एक खुशखबरी देना चाहता हूँ आपको। सर्व प्रथम गणेश चतुर्थी और ईद की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेर सारी बधाई। इसके साथ ही एक खुशखबरी और जो नाटक{play} का शौक रखते हैं उनके लिए।

आज हमारे अजीज मित्र बालकृष्ण अय्यर के निर्देशन में "हमीर पुर की सुबह" नामक नाटक  ॥ सितम्बर शनिवार शाम साढे सात बजे रंगमंदिर रायपुर में खेला जाएगा। इसमें आप सभी आमंत्रित हैं। रंग मंदिर में पधार कर हमीर पुर की सुबह के मंचन का आनंद लें।

यह नाटक ।9।5 में फ़्रांस के लेखक रुपर्ट ब्रुक के नाटक "लिथुवानिया" से प्रेरित है। लिथुवानिया एक स्थान का नाम है तथा फ़ूल का भी। इस फ़ूल की खासियत यह है कि ये रात में ही खिलता है तथा सूर्योदय के पहले मर जाता है। इसकी जिन्दगी सिर्फ़ एक रात की होती है। 

बालकृष्ण अय्यर निर्देशन करते हुए
पात्र इस प्रकार हैं-

निर्देशक-- बाल कृष्ण अय्यर

कलाकार

शकील खान--हरिया-- यह एक मजदूर है
कविश गोखले-आगंतुक- एक रात का अतिथि
सुशीला देवांगन-चैती--हरिया की पत्नी
हेमलाल कौशल-श्रीधर--जमीदार
योगेश पाण्डेय-कल्लु--हरिया का बेटा
सुरेश शर्मा-रमुआ--ग्रामीण

पार्श्व कलाकार-- ड्रेस एवं सज्जा-दीपिका नंदी, प्रकाश ताम्रकार
संगीत--वरुण चक्रवर्ती
बाल कृष्ण अय्यर प्रख्यात नाट्य निर्देशक हैं इनका निर्देशन काफ़ी सधा हुआ और कसा हुआ होता है। पूर्व में भी हम देख चुके हैं इनका नाट्य निर्देशन। पुन: आप सभी को आमंत्रण है भुलिएगा नहीं।यह नाटक संस्कृति विभाग छत्तीसगढ शासन के द्वारा आयोजित है।
मिलते हैं रंगमंदिर में हमीर पुर की सुबह के साथ--स्वागत है।

28 टिप्‍पणियां:

  1. आप सभी को गणेश चतुर्थी एवं ईद ही हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. ... filhaal to badhaai va shubhakaamanaayen ... koshish karate hain pahunchane kee ...!!!

    जवाब देंहटाएं
  3. कोशिश करता हूँ, शाम को पहुँचने की
    अगर मौसम ने इज़ाजत दी तो

    जवाब देंहटाएं
  4. लिथुवानिया के बारे में जानकर अच्छा लगा !

    जवाब देंहटाएं
  5. गणेश चतुर्थी एवं ईद की दिली मुबारकबाद कुबूल फरमाएं!

    जवाब देंहटाएं
  6. लिथुवानियाँ कहीं हमारे यहाँ पाये जाने वाले हार श्रृंगार का फूल तो नहीं है?

    गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ! ईद मुबारक!

    जवाब देंहटाएं
  7. बढ़िया खबर दी भईया.
    आपको सेवई, मोदक और ठेठरी-खुर्मी की बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. ललीत जी आपको भी ईद व गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐ
    आपने बहुत अच्छी सुचना प्रदान की है। इसके लिए आपके बहुत बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  9. ललित जी आपको भी ईद व गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐ !

    जवाब देंहटाएं
  10. अति उत्तम जानकारी, गणेश चतुर्थी एवम ईद की शुभकामनायें.

    रामराम

    जवाब देंहटाएं
  11. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  12. श्री गणेश चतुर्थी की मंगल कामनाएं स्वीकार करें ।

    जवाब देंहटाएं
  13. आपको भी गणेश चतुर्थी व ईद की शुभकामनाएं.......

    जवाब देंहटाएं
  14. बढ़िया जानकारी दी आपने.....
    आभार !
    एवं
    1 हरितालिका तीज ,
    2.नवाखाई .........
    3.इदुल फितर एवं...
    4 गणेश चतुर्थी ......

    इन सभी पावनपर्वो की ....
    आपको ढेर सारी बधाई .......
    एवं शुभकामनाए ...........

    जवाब देंहटाएं
  15. जरुर आयेगे जी, जब आप ने बुलाया है...
    गणेश चतुर्थी एवं ईद की मुबारकबाद

    जवाब देंहटाएं
  16. वाकई नाटक लाजवाब होगा
    ....
    आप सभी ब्लोगेर भाइयों को गणेश चतुर्थी एवं ईद ही हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत ही अच्छी खबर है । गणेश चतुर्थी की बहुत बहुत शुभकामनाएं ललित जी ।

    जवाब देंहटाएं
  18. गणेश चतुर्थी और ईद की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    नाटक के लिए मित्र बालकृष्ण अय्यर को बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  19. गणेश चतुर्थी और ईद की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    नाटक के लिए मित्र बालकृष्ण अय्यर को बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  20. संस्‍कृति विभाग द्वारा 'सफर मुक्‍ताकाश' शीर्षक से हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को नाटक का आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी आप द्वारा भी दी जाती है, पता नहीं था, धन्‍यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  21. देर से पता चला भाई वर्ना ---।
    ईद , गणेश चतुर्थी और तीज़ की मिली जुली मुबारकवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत अच्छी प्रस्तुति .आभार

    जवाब देंहटाएं