बोलबम यात्रा मीनू चार्टबाबा की नगरिया (बैद्यनाथ धाम) पहुंचने की तैयारियाँ जोर शोर से चल रही हैं, छोटे-बड़े, अमीर-गरीब सभी बाबा के दर्शनों के लिए लालायित हैं। इस वर्ष मेरा टाईम टेबल कुछ गड़बड़ होने के कारण पहुंचना मुश्किल लगता है। सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर तक का सफ़र रोमांचकता से भरपुर होने के कारण आनंददायी है। जो एक बार जाता है वह बार-बार जाना चाहेगा। यात्रा में जाने के लिए मीनु के साथ न्यौता मुझे मिला। कांवरिए दो महीने पहले से तैयारी कर लेते हैं पूरे रास्ते की। एक बानगी देखिए।
17/7/11---सुबह - 8 बजे स्टेशन में:- चाय, बिस्किट, सूप
आरंभ से क्युल तक :- पेप्सी, सेवनअप, लिची ज्युस,सेब ज्युस, मठा, नमकीन बिस्किट, काजू, बादाम, पिस्ता, हल्दीराम भुजिया, कुरकुरे नमकीन्।
9 बजे बिलासपुर में नास्ता :- 2 मलाई चाप, 1 कटलेट, 1 ढोकला, 1सेंडविच, 1 भुजिया ।
11/30 को रायगढ में दोपहर का खाना:- 1 मीठा, 1 दही बड़ा, 2 सब्जी (पनीर मसाला, मिक्स वेज), सादी रोटी, मेसी रोटी, पापड़ एवं सलाद
दोपहर 2 बजे:- राउरकेला स्टेशन में :- फ़ल, आईसक्रीम, मुसंबी ज्युस।
4 बजे चक्रधरपुर स्टेशन में :- नास्ता, चाय, मीठा, नमकीन
6 बजे टाटा स्टेशन में :- 2 मीठा, दहीबड़ा, तन्दूरी रोटी, नान रोटी, पुलाव, दाल, मिक्सवेज, मलाई कोफ़्ता
रात 9 बजे पुरुलिया स्टेशन में :- केशर दूध।
18/8/11 सुबह 5 बजे क्युल स्टेशन में :- सुबह का नाश्ता
सुल्तान गंज स्टेशन में :- दोपहर :- धर्मशाला में खाना
असरगंज में रात का खाना :- दाल-चावल, कढी, सब्जी में-फ़ूलगोभी, भिंडी, सादी रोटी, मेथी, पापड़, सलाद, अचार (केशर दूध)
19/8/11 सरकारी धर्मशाला :- छोले भटूरे, केसर जलेबी, पूलाव, मठा, लस्सी
चंदन मोड़ रात में :- चावल, सादी रोटी, सब्जी, पापड़, सलाद, गुलाब जामुन, केशर दूध
20/8/11 शिवलोक दोपहर खाना :- बादाम का हलवा, पकोड़ी (मुंग दाल) मसाला कचोड़ी, आलू की सब्जी, हरी चटनी।
रात्रि का खाना:- चावल,रोटी, सब्जी, कढी, पापड़, सलाद, मुंगदाल का हलवा, केशर दूध
21/8/11 धर्मशाला में - खीर-पुड़ी, सब्जी,पुलाव
झारखंड गेट में रात्रि भोजन :- चावल, सादी रोटी और मेसी रोटी, सब्जी पापड़, रसगुल्ला
22/8/11 बाबाधाम बिहार गेस्ट हाउस :- सुबह का नास्ता, पोहा, गुलाब जामुन, हल्दीराम का सेव
दोपहर एवं रात में सादा खाना
23/8/11 सुबह नास्ता:- कटलेट,मलाईचाप, खीर मोहन, हल्दीराम का भुजिया, सेंडविच, चाय बिस्किट
दोपहर में:- दाल-बाटी-चूरमा, चाव-दाल-सब्जी
रात में :- पुलाव, पूरी, आलू की सब्जी, रमकेलिया की सब्जी
वापसी
24/8/11 को सुबह 8 बजे टाटा स्टेशन में :- 2 कटलेट, ढोकला, समोसा, मीठा, भुजिया, सेंडविच
11 बजे राउरकेला में दोपहर का खाना :- 2 मीठा, सादा रोटी, मेथी रोटी, चावल-दाल, पापड़ सलाद, रायता
3 बजे रायगढ स्टेशन में शाम का नास्ता :- पकोड़ी, चाय-बिस्किट, मीठा
रात 6 बजे बिलासपुर में :- काफ़ी बिस्किट
रात 7 बजे यात्रा सम्पन्न।
जय भोले बाबा के भक्तों की। भोलेपन में ही कितना वजन बढा लिया एक हफ़्ते में इस खान-पान यात्रा में भक्तों ने। :)
NH-30 सड़क गंगा की सैर
आहा ! इतना बढ़िया मेन्यु तो हमने जिंदगी में कभी नहीं पाया/खाया . पढ़कर ही कावड़िया बनने का दिल कर रहा है . पर क्या करें ? आपको ही शुभकामनायें दे देते हैं .
जवाब देंहटाएंमेन्यू तो जबरदस्त है :) :D
जवाब देंहटाएंमैं भी एक बार करीब पंद्रह साल पहले जा चुकी हूँ .उस समय में बहुत ही छोटी थी.उस समय दिन में यात्रा के दौरान हम लोग नमक भी नहीं खाते थे. फिलहाल जोर से बोल बम बोलिए और खाने के मेनू को भूल जाइये .
जवाब देंहटाएंलगता है कि खाने के चक्कर में यात्रा रह जायेगी।
जवाब देंहटाएंyatra pure hu ke nahe, ya kane may he laga dale yatra
जवाब देंहटाएंयात्रा को मारो गोली.... मेन्यू तो ज़बरदस्त है... कहीं द्स्त तो नहीं हुआ ना:)
जवाब देंहटाएंचंद्रमौलेश्वर प्रसाद जी
जवाब देंहटाएंयात्रा शुरु कहां हुई है?
17 अगस्त से शुरु होनी है।
वाह पहली बार मन माफ़िक जायका मिला है यात्रा स्पेशल मे वैसे सन दो हजार बाईस कैसे पहूंच गये
जवाब देंहटाएं24/8/22 को सुबह 8 बजे टाटा स्टेशन में
@Arunesh c dave
जवाब देंहटाएंवत्स! नजरों का धोखा है। :)
जबरदस्त .......बस मन ललचा रहा है ......!
जवाब देंहटाएंऐसा मीनू देखकर यात्रा करने का किसका मन नहीं करेगा :)
जवाब देंहटाएंआपका मेन्यु चार्ट देखकर मन खुश हो गया .... कितनी स्वादिष्ट यात्रा है....
जवाब देंहटाएं:) Bahut Badhiya ...
जवाब देंहटाएंमल्टी नेशनल, मल्टी क्युशीन, कांटिनेन्टल. फिल्म गाइड के आरंभ में डायलाग है, पान न हुआ राष्ट्रीय एकता हो गई.
जवाब देंहटाएंइस बार हम भी try करें क्या ..मीनू ललचा रहा है
जवाब देंहटाएंक्या बात है ...??
जवाब देंहटाएंहमें तो भोजन करा दो ...बाबा के दर्शन घर पर कर लेंगे ...
नाइस पोस्ट।
जवाब देंहटाएं------
TOP HINDI BLOGS !
ye hai complete route map sir...pls take note of ...
जवाब देंहटाएंBaba Ajgaibinath (Sultanganj) to Kamrai ------------6 km
Kamrai to Masumganj ------------------------------2 km
Masumganj to Asarganj -----------------------------5 km
Asarganj to Rangaon --------------------------------5 km
Rangaon to Tarapur --------------------------------3 km
Tarapur to Madhodih-------------------------------2 km
Madhodih to Rampur -------------------------------5 km
Rampur to Kumarsar -------------------------------8 km
Kumarsar to Vishwakarma Tola --------------------4 km
Vishwakarma Tola to Mahadev Nagar --------------3 km
Mahadev Nagar to Chandan Nagar -----------------3 km
Chandan Nagar to Jilebia More ---------------------8 km
Jilebia More to Tageshwar Nath --------------------5 km
Tageshwar Nath to Suiya ---------------------------3 km
Suiya to Shivalok -----------------------------------2 km
Shivalok to Abrakhia -------------------------------6 km
Abrakhia to Katoria --------------------------------8 km
Katoria to Lakshman Jhula -------------------------8 km
Lakshman Jhula to Inaravaran ---------------------8 km
Inaravaran to Bhulbhulaiya River ------------------3 km
Bhulbhulaiya River to Goryari Inn -----------------5 km
Goryari Inn to Patania Inn -------------------------5 km
Patania to Kalakatia Inn ---------------------------3 km
Kalakatia to Bhutbangla ---------------------------5 km
Bhutbangla to Darshaniya -------------------------1 km
Darshaniya to Baba Baidyanath Temple -----------1 km
and hamare desh jane ke liye dher sari shubhkaamna
बढ़िया मेनू .... पढ़कर तबियत खुश हो गई .. विधिवत यात्रा संपन्न होने पर और वजन बढ़ने पर हार्दिक शुभकामनाएं ... जय भोलेनाथ ...
जवाब देंहटाएंक्या बात है।
जवाब देंहटाएंललित जी एक बार आपके साथ यात्रा करने का मन कर रहा है।
कभी याद कीजिएगा........
बम पोस्ट...... जय बाबा भोलेनाथ की। जय महाकाल की।
जवाब देंहटाएंभोले बाबा के भोले वक्त तो नहीं लग रहे हैं .. भाले बाबा के बहाने से पेट पूजा की पूरी तैयारी है !!
जवाब देंहटाएंक्या शानदार मेनू है ...बताएं देश में कहाँ भूखमरी है ...
जवाब देंहटाएंभक्त भी खुश , भगवान् भी खुश !
यात्रा बहुत रोचक लग रही है, शानदार मीनू।
जवाब देंहटाएं