इस योजना की चपेट में आकर 97 की संख्या हो गयी। फ़िर 99 का चक्कर कई दिनों तक चला। आज जा कर एक सैकड़ा पूरा हो गया। हमने भी सोचा चलो एक शतक फ़ालोवर्स का भी लग गया।
जब से ब्लागवाणी बंद है कुछ लिखने का मन नहीं है। दिल्ली यात्रा के बाद लगातार यात्राओं का ही दौर चल रहा है। आज भी एक सप्ताह की यात्रा पर जा रहे हैं सिर्फ़ भ्रमण करने के लिए, प्रकृति का आनंद लेने के लिए।
पिछ्ले 8 महीनों से हमने बहुत कम यात्राएं की और सिर्फ़ ब्लागिंग ही की। लेकिन अब शायद ब्लागिंग लगातार होना कठिन लग रहा है क्योंकि यात्राओं का दौर प्रारंभ हो चुका है। हां! इससे एक फ़ायदा अवश्य होगा कि अब ब्लागर बंधुओं से भी मुलाकात होते रहेगी। चाहे आधे घंटे की ही क्यों न हो।
अगर रास्ते में नेट व समय मिला तो अवश्य ही कुछ जानकारियाँ आप तक पहुंचाएगें। क्योंकि यात्राओं में बहुत सारी लेखन सामग्री मिल जाती है। यात्रा के अनुभवों को लिखने के लिए मैने नया ब्लाग भी बना दिया है।
हमारे संजीव भाई बहुत दिनों से कह रहे थे कि यात्रा संस्मरण लिखना प्रारंभ किजिए। बस कुछ दिन यही सोचते हुए निकल गए कि कहां से प्रारंभ किया जाए? लेकिन अब प्रारंभ करना ही पड़ेगा चाहे कहीं से भी हो।
मेरी इन यात्राओं पर समय,काल, एवं तत्कालीन परिवेश का भी असर स्पष्ट दिखेगा। आज बहुत कुछ परिवर्तित हो चुका है, बहुत कुछ बदल चुका है।
सफ़र में ब्लाग पर मिलना संभव हुआ तो अवश्य ही मिलते हैं, मिलना संभव नहीं हुआ तो सफ़र से लौट कर मिलते हैं। तब तक के लिए आज्ञा..................
...सेंचुरी ठोक दिये ललित भाई ... बधाई ... मंगलमय यात्रा के लिये शुभकामनाएं !!!
जवाब देंहटाएंशतक जड़ने की बहुत बहुत बधाई। फूलों की (फ़्लोवर्स और फ़ोलोवर्स)बगिया मे तो मधुमक्खियां झूमेंगी ही। पुन: बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंफोलोअर्स के शतक के लिए बधाई....आपकी यात्रा सुखमय रहे...इसके लिए शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई!
जवाब देंहटाएंये तो बता दो कि जा कहां रहे हो।
जवाब देंहटाएं1०० की बधाई और यात्रा की शुभकामनायें । यूँ ही आगे बढ़ते रहो भाई ।
जवाब देंहटाएं@Niraj JaT
जवाब देंहटाएंabhi NAGPUR me pahunche hain. kal nikalenge gujarat ki taraf.
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएं100 ki bdhai.
जवाब देंहटाएं97 पर तो मै हूँ ?
जवाब देंहटाएंllit bhaai so me aek hm bhi hen .
जवाब देंहटाएंसेंचुरी ठोक दिये ललित भाई ... बधाई ... मंगलमय यात्रा के लिये शुभकामनाएं !!!
जवाब देंहटाएंRead More: http://lalitdotcom.blogspot.com/2010/06/100.html
शतक की बधाई और यात्रा की शुभकामनाऎँ!!
जवाब देंहटाएंअब के गाडी किस रूट पर निकली है? :)
:) बढ़िया ...बधाई हो जी, वैसे अभी तो १०१ दिख रहे है , दक्षिणा के रुपये कि तरह :)
जवाब देंहटाएंपार्टी बनती है एक अब तो :)
अरे वा ऐसा ज़िक्र भी किया जा सकता है हमारे ब्लॉग " शरद कोकास " पर तो 100 कबके पार कर गये हैं । हमे भी बधाई दे दो भाई
जवाब देंहटाएंयूँ ही आगे बढ़ते रहो भाई ।
जवाब देंहटाएं