मंगलवार, 18 मई 2010

सुरेश चिपलुनकर जी मत शिरोधार्य कर लौटे --गिरीश बिल्लौरे

गिरीश दादा जी लौट आए हैं, हमारी मिन्नतें काम आई, सुबह ब्रेकिंग न्युज से पता चला था कि वे अमरकंटक में देखे गये थे, वहां भक्तों की भीड़ लगने के कारण अचानक अन्तर ध्यान हो गये। अब पता चला है कि वे ब्लाग पर लौट आए हैं यहां पर आकर उन्होने अपनी टिप्पणी छोड़ी है, जिसमें एक संदेश दिया है................
गिरीश बिल्लोरे १८ मई २०१० १२:४७ PM   मित्रो सादर अभिवादन,गहन विमर्श एवम आत्म मंथन से स्पष्ट हुआ कि हम किसी भी स्थिति में लेखन से दूर हो ही नहीं सकते ज़िन्दा होने का सबूत देना ही होगा आपका संदेश देख कर अभीभूत हूं . अवश्य ही लौटूंगा मित्रों से इस अपेक्षा के साथ कि कोई दूसरा ”...” अपनी कुंठा न परोसें इस हेतु आप सबको साथ देना होगा . सच बेनामी आदमीयों जिनकी रीढ़ ही नहीं है से जूझना कोई कठिन नहीं 

इसके बाद एक दुसरी टिप्पणी भी है......................
गिरीश बिल्लोरे १८ मई २०१० १२:५२ PM   मैं भी परशुराम की सौगंध लेकर गलत बात को समाप्त करने का संकल्प लेता हूं. सुरेश जी का मत शिरोधार्य,कोई बुराई नहीं मेहतर बनने में डस्टबीन इन धूर्त लोगों की प्रतीक्षा में हैं मुझे मेरा दायित्व समझना था किंतु मानवीय भाव वश घायल हो गया अब ठीक हूं. देखता हूं शब्द आडम्बर जीतेंगे या हम जो भाव जगत में सक्रिय है

गिरीश दादा जी सुरेश जी का मत शिरोधार्य कर चुके हैं, सुरेश जी ने ब्लागिंग का अमोध मंत्र दिया था, वह ब्लागरों के काम आ रहा है, अब इन्तजार है उनकी धुंवाधार पॉडकास्ट ब्लागिंग का, और हमारा निवेदन है कि जिनसे वो पॉडकास्ट का बयाना लेकर गए थे, उनका काम पहले  निपटा दें नहीं तो वे फ़िर हमारी छाती छोलने लग जाएंगे। नये पॉडकास्ट बाद में लें, हमारा यही निवेदन हैं।

29 टिप्‍पणियां:

  1. आ रहे है!

    अजी गए ही कहा थे!

    फिर भी सुस्वागतम है जी!

    कुंवर जी,

    जवाब देंहटाएं
  2. देर रात पोस्ट पेश करूंगा
    असीम स्नेह के लिये आभारी हूं

    जवाब देंहटाएं
  3. अवश्य ही लौटूंगा मित्रों से इस अपेक्षा के साथ कि कोई दूसरा ”...” अपनी कुंठा न परोसें इस हेतु आप सबको साथ देना होगा . सच बेनामी आदमीयों जिनकी रीढ़ ही नहीं है से जूझना कोई कठिन नहीं बस यही नजदीकियां रहें हमसे॥
    आपकी का स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  4. सुबह का भूला यदि शाम को घर आ जाये तो उसे भूला नहीं कहते।

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई क्या टिपण्णी दू ,पहली टिपण्णी गिरीश जी का देखकर मन प्रशन्न हो गया / वैसे ललित जी आपकी ये रिपोर्टिग भी सत्य को साथ लिए हुए है ,इसके लिए आपका धन्यवाद /

    जवाब देंहटाएं
  6. आने वाले को जाना पडता है और जाने वाले को आना पडता है।

    जवाब देंहटाएं
  7. इस खुशखबरी को देने के लिए ललित जी का आभार!
    गिरीश बिल्लौरे जी का स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ!

    जवाब देंहटाएं
  8. स्वागत है इनका , हमने तो पहले ही कहा था कि हम इन्हे वापस लेकर ही आयेंगे ।

    जवाब देंहटाएं
  9. आ गये बिल्लोरे जी। अब कभी किसी को न बिल्होरे जी। ललित भाई हैं न। आकाश पाताल एक कर देंगे खोजने मे। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  10. आपके सद्प्रयास सफल हुए आखिरकार.. बधाई ललित सर..

    जवाब देंहटाएं
  11. .... देखो भाई अब "नाट आऊट" ही रहना है !!!

    जवाब देंहटाएं
  12. चलिए वापसी सुखद हो ये ही दुआ कर सकते हैं

    जवाब देंहटाएं
  13. हम भी सुरेश चिपलूनकर जी के उस ब्लागिंग अमोध मंत्र के समर्थक है |

    जवाब देंहटाएं
  14. चलिये, अब इन्टरव्यू हो ही जायेगा किसी न किसी दिन!! :) अच्छा लगा गिरीश भाई को वापस पा कर.

    जवाब देंहटाएं
  15. आज आपकी टिप्‍पणी मोहल्‍लालाइव यात्रा बुक्‍स और जनतंत्र के कार्यक्रम में अविनाश द्वारा पढ़ी गई।

    जवाब देंहटाएं
  16. आप से अभिप्राय श्री गिरीश बिल्‍लौरे जी से है।

    जवाब देंहटाएं
  17. भाई गिरीश जी
    आपके ना होने क अहसास एक ............ बनके रह गया
    विश्वास था कि आपके अन्दर छिपा हुआ लेखक कभी चुप नही रहेगा.
    स्वागत
    स्वागत
    स्वागत

    जवाब देंहटाएं
  18. अच्छी खबर. आज बुधवार अच्छा शुरू हुआ है यारों :)

    जवाब देंहटाएं
  19. darna nahi, mukqabala karan hai. kadam-kadam par shatiro se. date rao bhai. ham sab ki shubhkamanaa hai' apna hi sher yaad aa raha hai,ki
    aapki shubhkamanayen saath hai
    kya hua gar kuchh balaye saath hai..

    जवाब देंहटाएं
  20. हमको सब पता था कि कहाँ गए थे इसीलिए ...............

    जवाब देंहटाएं