रविवार, 4 अक्तूबर 2009

नकली दवाईयाँ खेल, मरीज की सेहत फ़ेल

देश में नकली दवाओं का धंधा बेधड़क एवं सुनियोजित ढंग से चल रहा है, शहरों से लेकर गावं तक इनका नेटवर्क बना हुआ है। 

ये पता करना कठिन है कि कौन सी दवाई असली है और कौन सी दवाई नकली है? 

सीधे-सीधे मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जीवनरक्षक दवाएं मौत साबित हो रही है। 

ये तो एक पहलू है, दूसरा पहलु है कि सामान रसायन एवं सामान मिश्रण से बनी हुई दो अलग-अलग कम्पनी की दवाओं के मूल्य में काफी असमानता है। 

डाक्टर भी महंगी से महंगी दवाइयां लिखते है। आज दवा बाजार में देशी-विदेशी एक-से-एक बड़ी कम्पनियां अपना उत्पाद बेच रही हैं। शायद ही किसी ने किसी कम्पनी का विज्ञापन अख़बारों या अन्य प्रचार साधनों में देखा होगा। 

कम्पनियां सीधे ही डाक्टर एवं केमिस्टों से संपर्क कर उन्हें तरह-तरह के उपहारों से नवाज कर अपनी दवाइयाँ बेचती है और मरीजों को महंगी से महंगी दवाई खरीदनी पड़ती है। 

सारा ही गोरखधंधा चल रहा है, ऐसा लगता है कोई माई-बाप  ही नही है।

मेरे साथ ही एक घटना घटी। मुझे विगत ३ वर्षों से मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की शिकायत है तथा मुझे २ मधुमेह एवं एक उच्च रक्तचाप नियंत्रण की गोली खानी पड़ती है। अपोलो के डाक्टर ने मुझे मधुमेह के लिए ग्लासिफेज जी वन नामक दवाई सुझाई। 

यह दवा एक बड़ी कम्पनी फ्रेंको इंडियन का उत्पाद है। जिसका मै लगातार सेवन कर रहा था। एक दिन मै सफ़र में था और रास्ते में एक केमिस्ट के यहाँ से दवाई खरीदी और खाई, तीन-चार दिन बाद मैंने शुगर चेक किया तो ३७४ बता रहा था। 

डाक्टर ने कहा कि बहुत बढ़ी हुई है अभी एक दूसरी गोली और बढा देते हैं, सामान्य होने पर कम कर देंगे। 

एक दिन मेरी नज़र सुबह कमोड पर पड़ गयी तो देखा साबुत गोली पानी में तैर रही थी। 

मै हैरान हो गया, जो गोली २२ घंटे पहले मैंने खाई है वो अभी तक भी नहीं घुली, शुगर कैसे कम होगी? 

मैंने ये बात अपने डाक्टर को बताई तो उसने कहा कि दूसरी कम्पनी की गोली ले लो और मैंने वो ली, वह पेट में जाकर घुल गई। 

मैंने कम्पनी को एक पत्र लिख कर नोटिस दिया तथा पूरी घटना के विषय में तफसील से बताया, पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा लेकिन आज तक उसका कोई जवाब नही आया। 

मैंने उस दवाई कम्पनी के डीलर का पता किया और उसे फोन पर शिकायत की। उसने कहा कि आपको मेरा नंबर किस मेडिकल स्टोर वाले ने दिया है बताओ?  

फिर उसने ही कई मेडिकल स्टोर के नाम सुझाये, एक का नाम लेते हुए कहने लगा, मुझे मालूम है उसी ने दिया होगा। मैं कल से उसको माल देना ही बंद कर दूंगा, 

अनायास ही मेरी जान बच गई, शायद उपर वाले को मेरी जान बचाना ही था नही तो नकली दवाई के चक्कर में ..................राम नाम........

16 टिप्‍पणियां:

  1. दवाइयों में बहुत गड़बड़झाला है। हमें तो अब इन से डर लगने लगा है। कहीं ऐसा न हो कि दवा के बजाए लोग बीमारी से मरना पसंद करने लगें।

    जवाब देंहटाएं
  2. आज कल दवाओं के भरो्से प्राण गंवाना पड़ रहा है, इनको भगवान का भी डर नही लगता,

    जवाब देंहटाएं
  3. इंसान अब कीड़े मकोड़े हो गये है सरकार को क्या है उसे सिर्फ़ वोट से और नोट से मतलब है,भगवान ने चाहा तो आप बच गये ये आपका कहना सही है,

    जवाब देंहटाएं
  4. द्विवेदी जी आपकी टिप्पणी सही है लोगों का विस्वास अब दवाओं से उठ्ते जा रहा है,आपका स्वागत है,

    जवाब देंहटाएं
  5. जीएल शर्मा जी आज दवाओं के भरोसे जान बचाना मुस्किल है आपका स्वागत है,

    जवाब देंहटाएं
  6. अपना तो आयुर्वेद् जिन्दाबाद....अजी गोली मारिये इस एलोपैथी को ।

    जवाब देंहटाएं
  7. SUNIL JI KAYA KAREN,KIDE MAKODE JAISE HI MARNA LIKHA HAI LOGON KI,KISI DIN HAM BHI CHLE JAYENGE IN DAVAIIYON KE BHAROSE HI CHAL RAHE HAIN JITNE DIN KI LIKHI HAI UTANE DIN AAP LOGON KE BICH BASAR KAR LETE HAIN,DANYAVAE

    जवाब देंहटाएं
  8. शुक्र है समय रहते आपको पता चल गया ....सच में अब तो दवाइयों पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता .....

    जवाब देंहटाएं
  9. शुक्र है समय रहते आपको पता चल गया ....सच में अब तो दवाइयों पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता .....

    जवाब देंहटाएं
  10. sach kaha aapne...mujhe to dawai lene ke naam se hi dar lagta hai..kyonki inke reactions mein bhugat chuki hun..
    welcome to my blog :)

    जवाब देंहटाएं
  11. सिरतोन लिखे हवस ललित भईया.... बड गड़बड़ी होथे... सावधानी जरुरु होगे हे...
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  12. दवाओं में भी घोटाला, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही. जिंदगियों से खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. पर करेगा कौन? इस सरकार से तो आशा ही व्यर्थ है.

    जवाब देंहटाएं
  13. सच ऊपर वाले ने ही बचाना था नही तो ये लोग तो कोई कमी नही रखते मारने मे…………ना जाने कब लालच का पेट भरेगा।

    जवाब देंहटाएं
  14. sach aaj ke haalaton ko dekh upar wale ka bharosa hi hai, varn tamam milawati khan-paan ke beech insaan ko inke bharose bacha rahna bahut mushkil kaam hai...
    dawa khane se pahle sach dar lagta hai ki kahin nakli to nahi...
    shikayat sunne wala koi nahi...

    जवाब देंहटाएं