शुक्रवार, 18 जून 2010

आज बस्तर का सफ़र

कल एक यात्रा ख़त्म हुई और आज एक नई यात्रा शुरू हो गई। पिछले कई माह से बस्तर क्षेत्र का दौरा नहीं हुआ था।  लेकिन एक पारिवारिक कार्यक्रम का निमंत्रण आने के बाद तो जाना आवश्यक हो गया. लगभग ७ घंटे की यात्रा करने के बाद बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर पहुंचा.

रात हो गई है, नेट भी ठीक से काम नहीं कर रहा, नेटवर्क की समस्या है। इसलिए सोचा की जानकारी तो आप तक पहुंचा ही देता हूँ.

कल दिन में हो सके तो आपको महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव के महल भी फोटो ग्राफ दिखाऊंगा. अगर उनके परिवार का कोई वंशज मिला तो उससे बात चीत कर उसका पॉडकास्ट भी सुनवाने की कोशिश करूँगा.

जगदलपुर एतिहासिक जगह है. जहाँ रजवाड़ों ने राज्य किया और यहाँ की जनता ने राजाओं को भगवान सरीखा मान दिया.

यहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है. चारों ओर जंगल और पहाड़. नदियाँ झरने इत्यादि मन को मोह लेते हैं.

पास में ही चित्रकूट एवं तीरथगढ़ का जल प्रपात है. थोड़ी सी वर्षा होने के बाद तो उसकी रौनक देखने लायक होती है.

जगदलपुर से दंतेवाडा ८० किलोमीटर है.आज सिर्फ इतना ही.मिलते हैं ब्रेक के बाद.आज पहुंचे गए बस्तर क्षेत्र में।

16 टिप्‍पणियां:

  1. आज सिर्फ इतना ही.मिलते हैं ब्रेक के बाद
    @ ठीक है जी ! कोई बात नहीं ब्रेक बाद भी मिल लेंगे !
    पर ब्रेक के बाद खुबसूरत फोटो जरुर दिखाना |

    जवाब देंहटाएं
  2. चलिए, इन्तजार करते हैं ब्रेक के बात का...रोचक तो होना ही है आखिर बस्तर में हैं आप.

    जवाब देंहटाएं
  3. यात्रा विवरण का इंतजार है.

    जवाब देंहटाएं
  4. यात्रा मंगलमय रहे। यात्रा विवरण का इंतजार है.

    जवाब देंहटाएं
  5. अहा!! सैनिक पंहुचे बस्‍तर.

    धमाकेदार न्‍यूज हैडलाईन है, मीडिया वालों को खबर करना होगा. :)

    बहुत अच्‍छा भाई साहब, पोस्‍ट का इंतजार रहेगा, इसी बहाने पाठक जगदलपुर से रूबरू हो पायेंगें.

    जवाब देंहटाएं
  6. ...आपका हमारे "औघड आश्रम" में स्वागत है!!!

    जवाब देंहटाएं
  7. अरे वाह! अचानक बस्तर पहुँच गये?

    जवाब देंहटाएं
  8. घुमक्कडी जिन्दाबाद!
    जीवन चलने का नाम...घूमो फिरो ऎश करो.
    मिलते हैं ब्रेक के बाद.जरा चाय पानी पी आएं:)

    जवाब देंहटाएं
  9. aew wah. badhiya bhraman me lage hain aap to. gud hai vivran ka intejar rahega..

    जवाब देंहटाएं
  10. सुना है ललित भाई वहाँ नक्सली बड़े सक्रिय हैं, ज़रा संभल कर रहिएगा।

    जवाब देंहटाएं
  11. नक्सलियों से भी कुछ गोठ कर पायेंगे क्या?

    जवाब देंहटाएं
  12. मिलते हैं ब्रेक के बाद, चलिये हम भी तब तक कोई मेच देख दे

    जवाब देंहटाएं