रविवार, 7 मार्च 2010

महानदी के किनारे तरबूज की खेती

महानदी के किनारे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्द तरबूज जिसे स्थानीय भाषा में कलिंदर कहते हैं, उसकी खेती हो रही है, यहाँ से तरबूजों का निर्यात अरब देशों में होता है.........जिससे यहाँ के नदी किनारे के किसानों की रोजी रोटी चल जाती है.........यहाँ के तरबूज बहुत ही मीठे होते है..........जिसके कारण इनकी मांग विदेशों तक है. 
 
महानदी के किनारे तरबूज की खेती 

13 टिप्‍पणियां:

  1. अभी पोस्ट पढ़ा नहीं गया है किन्तु झट नारायण लाल परमार कि कविता याद आ गयी
    "कलिंदर रे भाई कलिंदर
    पाके हवस बड़ सुन्दर
    खांव का दू चार
    खा न गा हजार "
    बाजार में औसतन २५ रूपये प्रति तरबूज बिकने लगा है.

    जवाब देंहटाएं
  2. महानदी तो दिख रही है , लेकिन तरबूज कहाँ हैं , भाई ?

    जवाब देंहटाएं
  3. गर्मियों के लिए कुदरत का एक नायब तोहफा

    जवाब देंहटाएं
  4. मगर यहीं यह तरबूज महंगे मिलते हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  5. भई ऎसे कैसे मान लें कि ये तरबूज मीठे हैं। कभी खिलाएं तो पता चले। वैसे भी हम कानों सुनी पर विश्वास नहीं करते :-)

    जवाब देंहटाएं
  6. अभी शायद फ़सल आने मे समय लगेगा.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  7. तरबूज तो दिखे नहीं मगर आँख के आगे चित्र खींच गया...

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे ललित भईया ईधर भी भिजवाईये ।

    जवाब देंहटाएं
  9. ललित भाई
    आपका काम शानदार चल रहा है। अच्छा लगता है आपको लिखते-पढ़ते देखकर। आप हमेशा आगे बढ़े और इसी तरह बिन्दास रहे, यही मेरी शुभकामनाएँ है। हां.. तरबूज के बारे सोच-सोचकर मन ललचा रहा है क्योंकि जिन दिनों अपन जलजीरा (वही समझ गए न) तो तरबूज के साथ भी ले लिया करते थे।

    जवाब देंहटाएं
  10. अरे यह जो पानी मै डुबकी लगा रहे है यही तो मिट्ठे तरबुज है,हुआ यु की किसान ने जमीन के व्जाये बीज पानी मै बो दिया होगा:)

    जवाब देंहटाएं
  11. गर्मियों के लिए कुदरत का एक नायब तोहफा

    जवाब देंहटाएं