सोमवार, 29 मार्च 2010

जैंगो बिस्किट और काजु बादाम

कुत्ता स्वामी भक्त माना जाता है, सदियों से उसकी तारीफ़ होते आई है तो साथ ही साथ उसकी बुराई करने वाले लोग भी मिले हैं।

कुत्तों के विषय में बहुत सारी कहावतें भी कही गई हैं, कल रात को जब मैं जब अवधिया जी के घर पहुँचा तो एक कुत्ता उन्हे देख कर लपक कर आया,

अवधिया जी बोले चल "जेंगो" अंदर, बस कहने की देर थी वह अंदर चला गया, हम भी कुकुर के पी्छे पीछे अंदर पहुंचे, तो वहां दरबार लगा हुआ था, अवधिया जी के अन्य मित्र भी पहुंच चुके थे।  
एक बार फ़िर वही कुकुर कमरे में घुस गया तो अवधि्या जी बोले अरे यार जैंगो तेरे लिए आज बिस्कुट नहीं ला पाया, भुल गया, आज सिर्फ़ काजु से काम चला ले।

वाह कुकुर देव भी धन्य हो गए, मांगा था बिस्कुट और मिल रहे हैं काजु-क्या बात है?

बाद में चर्चा के दौरान पता चला कि इन्हे कुकुर से बहुत प्रेम है। वैसे जैंगो इनका पालतु कुत्ता है लेकिन जहां पर भी इनकी नियुक्ति हुई, वहां के सारे कुकुरों को बिगाड़ डाला,

मोहल्ले के आवारा कुत्तों का भी डेरा इनके घर सामने ही लगा रहता हैं। जब ये धान के देश में होते हैं तो वे सारे मिल कर इनके मोहल्ले की देख भाल करते हैं और फ़िर पाते हैं बिस्कुट के बदले में काजु बादाम।

लेकिन उसके बाद भी कुकुर ने उन्हे चाट ही लिया.......... इसीलिए कहा गया है ना .................काटे चाटे स्वान के......................

12 टिप्‍पणियां:

  1. ललित जी, अब कम से कम यह तो बता दीजिये कि यह हमारी ब्याज स्तुति है या ब्याज निन्दा? :-)

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको शायद जानकारी नहीं है कि "जैंगो" लैब्रिडोर Labrador नस्ल का हमारा पालतू कुत्ता है, न कि कोई आवारा कुत्ता।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुते जोरदार कुता स्तुति चल रही है.:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  4. @बड़े गुरुजी अवधिया जी,

    पालतु कुकुर और आवारा कुकुर मे कुछ फ़र्क तो होता है,
    वाकई जैंगो अच्छी नस्ल का कुत्ता है।

    जवाब देंहटाएं
  5. तीन साल पहले हमारे पास भी एक जर्मन शेफर्ड कुतिया "फिजी" थी।
    उसके रहते कोई अजनबी मेरे पिताजी को कोई छू भी नही पाता था। कुत्तों की तो स्वामीभक्ति की मिसालें कायम हैं जी

    प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  6. अब तो पालतू भी काटने लगे हैं या कहिये कि जिन्हें पालतू समझा वह पागल जंगली ही थे, समझने में भूल हो गयी.

    जवाब देंहटाएं
  7. IN POLICE DOGS HAVE THEIR OWN CADER RANK AND SALARY .THEY GOT RESPECT FROM ALL THE FELLOW POLICEMAN FOR THEIR RANK.
    YOUR POST IS NICE.WE ALL INCLUDING DOGS ARE YOUR GREATFULL

    जवाब देंहटाएं
  8. वैसे जैंगो इनका पालतु कुत्ता है लेकिन जहां पर भी इनकी नियुक्ति हुई, वहां के सारे कुकुरों को बिगाड़ डाला, मोहल्ले के आवारा कुत्तों का भी डेरा इनके घर सामने ही लगा रहता हैं। ......बड़े गुरुजी अवधिया जी की जोरदार स्तुति .......???.

    जवाब देंहटाएं
  9. ...आज के दौर में मुझे तो ये समझ ही नहीं आता कि "पालतु कुत्ता" स्वामी भक्त ज्यादा है अथवा स्वामी की भक्ति भावना "पालतु कुत्ते" के प्रति ज्यादा है!!!!
    ....मेरी यह टिप्पणी उपरोक्त पोस्ट को लेकर नहीं है, पोस्ट बेहद प्रभावशाली है!!!

    जवाब देंहटाएं
  10. जैंगो जरुर पिछले जन्म मै कोई नेता होगा, इसी लिये तो मोहल्ले के सारे कुत्तो का डेरा घर के सामने डाले रखता है, लेकिन इस जन्म मै कुता बन कर वफ़ा दारी पुरी निभा रहा है, बस यह गुण इस मै इस जन्म का है

    जवाब देंहटाएं
  11. कुत्ता स्वामी भक्ति के नाम से प्रसिद्ध है। क्यों हम इससे सीख नही लेते।
    बनिस्बत तुच्छ प्राणी समझने के। विद्यार्थियों के लिये तो कुत्ते की नीद का ही उदाहरण दिया जाता है। लेख सार्थक है।
    "काक चेष्टा बको ध्यानम स्वान निद्रा तथैव च
    स्वल्प हारी ग्रिहत्यागी विद्यार्थिम पन्च लक्ष्णम"
    कुकुर पुराणम …………अध्यायम समाप्तम भवतु।

    जवाब देंहटाएं
  12. कुत्ता स्वामी भक्ति के नाम से प्रसिद्ध है।

    जवाब देंहटाएं