आज रविवार है छुट्टी का दिन-------हम भी कुछ लिखने के मुड मे नही हैं----- इसलिए मित्र पदम सिंगजी के सौजन्य से आपके लिए मनगढ गांव मे कृपालु महाराज के आलीशान भव्य आश्रम की तश्वीरें लाएं है। कुछ दिनों पहले इनके आश्रम भगदड़ मची थी और लोटा थाली के वितरण को लेकर 62 लोग मारे गए। यह आश्रम कुन्डा हरनाम गंज तहसील उत्तर प्रदेशमे है। आप तश्वीरों का अवलोकन कीजिए।
बेहद खूबसूरत,भव्य,कलात्मकता से भरपूर ...
जवाब देंहटाएंकुछ कुछ दिल्ली के अक्षरधाम जैसा लग रहा है...सुंदर प्रस्तुति..ललित जी धन्यवाद
आश्रम तो अच्छा लग रहा है , परन्तु घटनाचक्र बहुत बुरा हुआ।
जवाब देंहटाएंकभी राजा महाराजा महल बनाया करते थे अब ये मोडे बना रहे है |
जवाब देंहटाएंजनता भी बेवकूफ है जिसने अपनी धार्मिक भावनाओं का दोहन करने की इन मोडों को खुली छुट दे रखी है | रोज अख़बारों में इनमे से कुछ ढोंगियों के काले कारनामों की ख़बरें छपती है फिर भी लोगों की आँखें नहीं खुलती |
धार्मिक भावनाओ के दोहन से भरपूर महल.........
जवाब देंहटाएंअरे ललित भईया इ कम हा का
जवाब देंहटाएंचित्र सुंदर हैं। लेकिन इन चित्रों के पीछे बहुत लंबी लंबी कहानियाँ भी हैं।
जवाब देंहटाएंसुन्दर छायांकन!
जवाब देंहटाएंबधाई!
जंगल में मंगल है यह आश्रम. इस इलाके में ग़रीबी भी कम नहीं है. हैरानी नहीं हुई ये जानकर कि महज एक लोटा/थाली/धोती/20 रूपये के लिए लोगों ने यूं जानें दे दीं...ठाकुर हरनाम सिंह यहां से लंबे समय तक प्रभावशाली विधायक रहे पर इस इलाके को उनसे भी उनके नाम की तहसील के अलावा कुछ नहीं मिला.
जवाब देंहटाएंकुण्डा के ही बगल में परिहांवा है जिसमें बहुतायत रूप से बुनकर रहते हैं, कृपालु बाबा को चाहिये कि कभी जाकर उन जैसों की सुध लें. इन बाबा लोगों को चाहिये कि ऐसे क्षेत्रों में इस तरह के मुंह चिढ़ाने वाले निर्माण करने/कराने के बजाय लोगों के उत्थान हेतु योगदान करें तो समाज का बहुत भला होगा व भगवान भी नाराज़ नहीं होगा.
बहरहाल, चित्र बहुत सुंदर हैं भाई.
धार्मिक भावनाओ के दोहन से भरपूर महल.........
जवाब देंहटाएंइतना भव्य आश्रम बनवाने और लौटा थाली बांटने के लिये माल कहां से आया? जांच की जाये.
जवाब देंहटाएंरामराम.
धन्यवाद चित्रों के लिए.
जवाब देंहटाएंहे प्रभू,
जवाब देंहटाएंयदि अगला जन्म देना तो मुझे बाबा गगनानंद ही बनाना।
जिस देश मै भगवान इतने आलिशान भवन मै रहते हो वहां गरीबी केसे हो सकती है?? वाह रे मेरे भगवान......तेरे भगत भुखे मरे ओर तु.....
जवाब देंहटाएं`bhavya mahal roopi mandir ka sundar chitraankan
जवाब देंहटाएंbahut sundar. baaki to................. badi jansankhya wale desh me sab.... phokat ke paais marat le khaaiis ..... ihaan to khaye nai paais
jaan ganwaais ....
भई आप इसे आश्रम कह रहे हैं..पर हमें तो ये ब्रूनी के सुल्तान के महल से कम नहीं लग रहा :-)
जवाब देंहटाएंजै हो मुरली वाले की........
धन्यवाद चित्रों के लिए.
जवाब देंहटाएं