ताऊ जी का हुक्का चोरी हो गया चौपाल से, कोई उठा ले गया। ताऊ परेशान हो गए, दो महीने से ब्लाग पर भी नही दिखे, बस एक ही काम रह गया था, हुक्का चोर को पकड़ना और हुक्का बरामद करना। पुलिस वाले खरगोश को बंदर बनाते रहे पर हुक्का नहीं मिला, आखिर हमने अपने दोस्त जनता हवलदार को ड्युटी पै लगवाया, उसने झट चोर को हुक्के के साथ बरामद कर लिया। देखिए हुक्का चोर कैसे मजे कर रहा है।
.
अरे वाह बड़ा खूबसूरत चोर है
जवाब देंहटाएंसजा जनता हवलदार को मिलनी चाहिये ... उसने पकड़ा क्यों
ताऊ जी बोलकर यह हुक्का इस चोर को गिफ्ट करवा दीजिए
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंराजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
Ha-ha, Badhiya !
जवाब देंहटाएं@Ratan Singh Shekhawat
जवाब देंहटाएंगिफ़्ट करने को लेकर तो ताऊ जी को विचार करना चाहिए
...राम राम ..... जय जय ब्लागिंग !!!
जवाब देंहटाएं:)
जवाब देंहटाएं:)
जवाब देंहटाएंमज़ा ही मज़ा है
जवाब देंहटाएंवाकई भोला और सुन्दर चोर है। बढ़िया काम किया गया है।
जवाब देंहटाएं:)
जवाब देंहटाएंअब तो ताऊ जी को भी सामने आ जाना चाहिए ।
जवाब देंहटाएंबढ़िया कलाकारी ।
:):) अब इतने प्यारे चोर को सजा भी क्या दी जाये
जवाब देंहटाएंमासूम को फ़ंसाया जा रहा है,
जवाब देंहटाएंसबूत फ़र्जी है :)
हा हा हा हा हा ...
जवाब देंहटाएंare meri tippdi kahaa ga
जवाब देंहटाएंताऊ से अच्छा तो यो हुक्का चोर के पास लग रया है ...........इसलिए ताऊ से हमारी सिफ़ारिश है कि चोरी का मुकदमा वापस लेकर ..इस हुक्के को बाकायदा कानूनी तौर पर इस चोर के नाम कर दें ...।
जवाब देंहटाएंथोडा मज़ा तो इस को भी ले लेने दो .........ताऊ को नया हुक्का गिफ्ट कर दिया जाए !
जवाब देंहटाएंअरे राम प्यारी के हाथ मै छोड दो इस चोर को सजा देने की बात.वेसे एक हुक्का तो मै भी लाया हुं भारत से मै तो डर ही गया थाकि पकडा गया चोर :)
जवाब देंहटाएंअब इस चोर की खैर नहीं...आता ही होगा ताऊ लट्ठ लेकर. :)
जवाब देंहटाएंमैं जबरन भाटिया जी पै शक करै था कि मेरा हुक्का वो ले गये होंगे और चोर यहां आपके घर के पिछवाडे बैठ्या सै. इब मैं आऊं तब तक इसको कहिये हुक्का सिलगा कै राखे.:)
जवाब देंहटाएंरामराम