दुकानदार : मैडम, आपका सामान 708 रुपये का हुआ।
महिला ने जब पैसे निकालने के लिए अपना पर्स खोला,
तो दुकानदार ने देखा कि उसके पर्स में टीवी का रिमोट भी है।
दुकानदार : मैडम क्या आप टीवी का रिमोट भी साथ लेकर चलती हैं?
महिला : नहीं, लेकिन मेरे पति जब बाजार चलने से मना करते हैं,
तो उनसे बदला लेने के लिए मैं ऐसा ही करती हूं...
----------------------------------------------------------------------------------------
राम लाल की पत्नी बहुत नाराज थी।
राम लाल: क्युं नाराज हो भागवान?
वह सुनकर फट पड़ी : मैं बच्चों की मां हूं,
कितनी अच्छी तरह से उनका लालन-पालन करती हूं। क्या तुमने कभी मेरी तारीफ़ की?
राम लाल बोला : इसमें नाराज होने की क्या बात?
मैं भी तो उनका बाप हूं, तुमने भी तो कभी मेरी तारीफ नहीं की।
बीवी ने तुनककर जवाब दिया : तुझमें और मुझमें फर्क है। मैं उनकी असली मां हूं।
--------------------------------------------------------------------------------------------
भोलु- मुझे समझ में नहीं आता कि भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका- हम दोनों को मिलाने के लिए।
भोलु- वह कैसे?
प्रेमिका- मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई।
----------------------------------------------------------------------------------------
एक युवक गांव में अपनी ससुराल गया...
उसने अपनी साली साहिबा को गिफ्ट में सेंट की शीशी दी...
गांव की रहने वाली साली को सेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी,
सो, उसने सेंट हथेली पर डाला और चाट लिया...
युवक को बुरा लगा, और उसने इसकी शिकायत अपने ससुर से की...
ससुरजी तुरंत बोले - बेवकूफ है, परफ्यूम को चाटने से अच्छा तो रोटी में चुपड़कर खा लेती...
----------------------------------------------------------------------------------------
एक सरकारी कार्यालय में एकाउंटेंट के पद के लिए एक उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जा रहा था...
परीक्षक ने पूछा : दो और दो कितने होते हैं...?
सवाल सुनकर उम्मीदवार उठा और आहिस्ते से कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर झांका...
फिर उसने झुककर मेज के नीचे झांका...
कहीं कोई न था...
फिर वह परीक्षक के कान में फुसफुसाया : कितने होते हैं, इसको मारिए गोली... आप बताइए सर, आप कितने करवाना चाहते हैं...?
उसे बिना और कोई सवाल पूछे नौकरी पर रख लिया गया...
behatreen chutkule !
जवाब देंहटाएंहा हा! बहुत मजेदार!!
जवाब देंहटाएंबहुत ही मजा आया पढ़कर
जवाब देंहटाएंऔर हां ललित भाई.. मैंने तो आपके बार-बार के आग्रह के बाद अपनी फोटो बदल ली है. कल ही फोटोग्राफर से कहा कि भाई ले नई खींच दे.. हमारे एक मित्र को हमारी पुरानी फोटो अच्छी नहीं लग रही है. अब आप भी अपनी फोटो बदल लो..
सुबह-सुबह चेहरे पर हँसी आई ,इसके लिए आपको ढ़ेर सारी बधाई ।
जवाब देंहटाएं@ राजकुमार सोनी
जवाब देंहटाएं:):) ;-)
हा हा हा ! बहुत मजेदार चुटकले हैं । आनंद आ गया ।
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंललित शर्मा सह राजकुमार सोनी जी
जवाब देंहटाएंफोटो तो ठीक हैं पर एक दूसरे से मुंह फेर कर क्यों खिंचवाईं हैं :)
और टिप्पणीकार भी इसी गुटबंदी में फंसे हुए हैं :)
@ अली भाई
जवाब देंहटाएंये फ़ोटो तो हमने एक साल पहले हैंची थी
लेकिन मेरी खुद समझ में नहीं आ रहा है कि
राजकुमार भाई इतने कातिलाना अंदाज में क्युं आ गए हैं:)
मजेदार
जवाब देंहटाएंअरे...अपने राजकुमार सोनी जी तो बिलकुल बोनी कपूर जैसे लग रहे हैं...अब श्री देवी का क्या होगा?
जवाब देंहटाएंबिहनिया के परनाम। एक चुटकुला तोर बर: एक झन साइकल वाले ह सन्ता ल ठोंक दिस अउ किहिस के आज तंय बड़ भाग वाले हस। सन्ता पूछिस काबर? कहिस आज मैं साइकल म रेहेन्व कहूं ट्रक चलावत रहितेंव त?
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंचुटकुले ऊपर लिखे हैं ... कमेन्ट राजकुमार जी पर ... बहुत नाइंसाफी है
जवाब देंहटाएंवैसे नयी फोटो पहले से "बीस" ही बैठेगी ...
... साली वाला मजेदार जोक है !!!!!
जवाब देंहटाएंha ha aha ...... bahut mazedar chutkule....
जवाब देंहटाएंऔर हाँ ... चुटकुले भी राजकुमार जी जैसे ही ज़बरदस्त ... बोले तो एकदम मस्त ... वैसे मुझे राजकुमार जी की रचनाएं बहुत अच्छी लगती हैं ...
जवाब देंहटाएंबहुत खूब। आभार।
जवाब देंहटाएंएकदम ताजा। जारी रखिए।
जवाब देंहटाएंजीईईईईईईईईईईईईईस्स्स्स्सस्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्स्सा आग्या
जवाब देंहटाएंजै राम जी की
:) :)
जवाब देंहटाएंअसली माँ ..और इंटरव्यू दोनों बहुत ज़बरदस्त हैं...
हा हा हा एक से बडकर एक.
जवाब देंहटाएंहा हा. वैसे तो सारे चुटकुले मस्त है पर टीवी रिमोट वाला चुटकुला जबरदस्त लगा.
जवाब देंहटाएंएक से बढ़कर एक मजेदार
जवाब देंहटाएं्हा हा हा…………………दो और दो कितने होते हैं का इससे अच्छा जवाब क्या हो सकता था।
जवाब देंहटाएं:) :)
जवाब देंहटाएंवाह ललित भाई मजा आ गया आपके इन चुटकुलों को पढ़कर ,अच्छी प्रस्तुती....
जवाब देंहटाएं:-) बेहतरीन!!!!!!!!
जवाब देंहटाएंहा हा! बहुत मजेदार....!
जवाब देंहटाएंHA JI PATAL KOT GYA THA...
जवाब देंहटाएंhaa...haa. haa...mazaa aa gaya. ras (malai) parivartan hota rahe...
जवाब देंहटाएं:):):):):)
जवाब देंहटाएंसभी एक से बढ़कर एक!
हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..हा..
जवाब देंहटाएंएक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंआपकी चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं
remote wala idea behad pasand aaya.
जवाब देंहटाएंजय हो असली माँ की!
जवाब देंहटाएंमजेदार चुटकुले है |
जवाब देंहटाएंबहुत मजेदार चुटकुले है |
जवाब देंहटाएं